चीनी कंपनी वीवो ने सीरीज़ S7 के तहत एक नया smartphone Vivo S7T 5G को मार्किट में लॉंच कर दिया है।
इससे पहले भी vivo ने अपने S7 सीरीज़ के तहत vivo S7 और vivo S7e 5G दो Smartphone को लॉन्च कर चुकी है।
और अब Vivo S7T 5G smartphone को भी लॉन्च कर दिया है।
इस smartphone में आपको selfy के लिए Dual camera Setup किया गया है।
और उसके साथ ही आपको एक दमदार processor भी देखने को मिलता है।
तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी लेता है।
vivo S7t 5G की कीमत :
इस smartphone की कीमत CNY में 2,698 है जो भारतीय रुपये में करीब 30,500 रुपये है।
फ़िलहाल इस smartphone को चीन बाजार में लॉन्च किया गया है।
जिसमे आपको 8GB की RAM और 128GB को ROM देखने को मिलेगा।
इस smartphone को चीन में Vivo के official site से ख़रीदा जा सकता है।
लेकिन इसको भारत में कब lounch किये जायेगा , इसकी घोषणा अभी तक vivo ने नहीं किया है।
vivo S7t 5G: specifications and features
यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करेगा। इसमें आपको मीडिया तक डीमेंसिटी 720 प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
इसके डिस्प्ले की बात करे तो इसेक स्क्रीन साइज 6.44 इंच की Full HD+ की amoled Display है , जिसका रेसोलुशन १,०८०*२,४०० पिक्सल्स है।
vivo S7t 5G dual sim support दिया गया है। और इस smartphone में आपको 4,000 माह की दमदार बैटरी देखने को मिलेगा।
जिसको fast charge करने के लिए 33W का fast charging support दिया गया है।
मैंने आपको ऊपर ही बताया है की इस स्मार्टफोन में सेल्फी के ड्यूल कैमरा दिया गया है , जिसमे 44 मेगापिक्सल का main sensor के साथ ही 8 मेगापिक्सल का Ultra Wide Angle lens दिया गया है।
इसके साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमे प्राइमरी कैमरा 64MP का, 8MP का Ultra Wide Angle lens और 2MP का black and white sensor दिया गया है।
vivo S7t 5G smartphone की security के लिए इन Display Fingerprint sensor मौजूद है।
इस स्मार्टफोन 5G के साथ ही इसमें और भी कई प्रकार के कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद है जैसे में वी-फि, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस सपोर्ट और टाइप स उसब पोर्ट दिया गया है।
यह smartphone दो color में उपलब्ध है जैसे Black , White और purple color में।
इसकी वजन की बात करे तो इसका वजन मात्र 169ग्राम है।