Top 5 Phone Under 15000 In India: दोस्तों आज के समय में एक सही smartphone का चुनाव करना बेहद कठिन हो चुका है। क्योकि एक ही Price में हमें कई फीचर्स के साथ कई अलग-अलग Phones देखने को मिल जाते है। जिसमे हम confuse हो जाते है। की इनमे से सबसे अच्छा हमारे लिए कौन सा है। तो इसी को देखते हुए मैंने आपके लिए top 5 4g mobile under 15000 लेकर आया हु। तो चलिए देखते है 2021 का Top 5 Phone Under 15000 In India.
Table of Contents
Top 5 Phone Under 15000 In India 2021
क्या आप भी अपने लिए 15000 के तहत एक best 4g smartphone खोज रहे है। तो आज का Top 5 Phone Under 15000 आर्टिकल आपके लिए। इसमें आपको ये भी बताया जायेगा की उस स्मार्टफोन में क्या – क्या चीजे अच्छी है और क्या ख़राब, ताकि आप उन्हें करीब से जान सके, साथ ही इसमें अंत में मै आपको ये भी बताऊंगा which is best 4G mobile under 15000. इन्हे भी जाने : Best 5G Smartphone Under 15000 — All Rounder 5G Phone
POCO X3 :

दोस्तों POCO X3 smartphone को हाल ही भारतीय मार्किट में launch किया गया है। जबकि लांच के समय इसकी प्राइस ज्यादा थी लेकिन अब इसकी प्राइस under 15000 हो गयी है। POCO X3 की प्राइस 14,499 रुपये है। जिसमे आपको 120-Hz की high refresh rate वाला 6.67 inch की Full HD+ Display इसके अलावा 64MP वाला quad rear camera देखने को मिल जाता है।
POCO X3 Phone में आपको Sony का sensor देखने को मिल जाता है। और इसके अलावा 6000 mAh की Lithium-ion Polymer Battery के साथ fast charger मिल जाता है। बात करे Processor की तो POCO X3 में Qualcomm Snapdragon 732G Processor देखने को मिल जाता है। जिसकी मदद से आप gaming का भी आनंद ले सकते है। और इसमें 6 GB की RAM और 64GB की storage देखने को मिल जाता है। इन्हे भी जाने : Work From Home के लिए Best Laptop || हैरान कर देंगे आपको इसके एडवांस फीचर्स
क्या है खास ?
तो दोस्तों इस smartphone में आपको हाई refresh rate वाला display है, इसके अलावा कैमरा भी अच्छा देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही performance भी अच्छा देखने को मिल जाता है।क्या है कमिया ?
तो कमिया की बात करे तो यह स्मार्टफोन polycarbonate बैक के साथ देखने को मिलता है। और यह फ़ोन थोङा सा मोटा भी है साथ ही
225 g हैवी है। वही कैमरा की बात करे तो इसके camera से फोटो थोङा ज्यादा saturated हो जाते है। बाकि इसके अलावा सब ठीक है , जिससे इस Price में यह एक best phone under 15000 के लिस्ट में आ जाता है।
Realme 8

Realme 8 smatphone को हाल ही में भारत में 14,499 रूपये के साथ लांच किया गया है । जिसमे हमें 4GB की RAM और 128GB की स्टोरेज देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही Helio G95 Gaming Processor भी देखने को मिल जाता है। इसी के साथ 64MP AI Quad कैमरा और 16MP Selfie कैमरा देखने को मिल जाता है।
बात करे display की तो इसमें 6.4 इंच की Super AMOLED Fullscreen देखने को मिल जाता है , जो की 180Hz refresh rate के साथ मिलता है। इसके आलावा Ultra-fast In-display Fingerprint Scanner भी मिल जाता है। वही इसमें हमें 5000mAh की Massive बैटरी, 30W की Dart Charger के साथ मिल जाता है। शबे खास बात इसकी डिज़ाइन की लगी क्योकि यह स्मार्टफोन 177g हल्का और 7.99mm Super Slim है।
क्या है खास ?
Realme 8 की डिज़ाइन बेहद खास है साथ ही कैमरा भी एक खास डिज़ाइन के साथ setup कीया गया है। यदि आप इस स्मार्टफोन से gaming करना चाहते है। तो आपको कोई परेशानी नहीं होगा। इसमें आप हाई गेमिंग कर सकते है। इसकी बैटरी gaming पर आपको 10 घंटे का बैकअप दे देती है। और इसमें कैमरा भी काफी अच्छा देखने को मिल जाता है। कैमरा में कई तरह के बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाता है।क्या है कमिया ?
realme 8 में plastic back देखने को मिल जाता है। और realme अपने इस smartphone के बैक में ” DARE TO LEAP” लिखा है, जो देखने में काफी बेकार लगता है। साथ ही इसका जो रियर कैमरा है , वो आपको काफी अच्छी quality का photo देता है, लेकिन INDO Lighting coundition में कुछ बेकार photo देखने को मिल जाता है। जो की realme को थोङा improve करना चाहिए।
बाकि सब इस स्मार्टफोन में हमें अच्छा ही देखने को मिल जाता है । इसको realme ने काफी अच्छा डिज़ाइन किया है । यदि आप realme का under to 15000 में कोई स्मार्टफोन लेना चाहते है तो आप realme 8 स्मार्टफोन को ले सकते है। चलिए और भी Top 5 Phone Under 15000 list देखते है। इन्हे भी जाने : Laptop Buying Guide 2021: How To Choose A Best Laptop
Redmi Note 10:

दोस्तों इस smartphone को भी Xiaomi ने हाल ही भारत में लांच किया है। जो आपको under 15000 में देखने को मिल जाता है। Redmi Note 10 की प्राइस 14,499 रूपये है। जिसमे आपको 6GB की RAM और 128GB की Storage देखने को मिल जाता है। सबसे खास बात ये है की इसमें आपको 6.43 inch की Super Amoled Dot FHD+ Display देखने को मिल जाता है।
Redmi Note 10 में 48 MP Quad Rear camera, इसके साथ ही 5000 mAh की Large Battery, 33W fast charger के साथ मिल जाता है। इसके आलावा Kryo 460 Octa-core का Qualcomm Snapdragon 678 Processor देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही जो Redmi Note 10 की डिज़ाइन है। वो बेहद खास इस smartphone को बनाती है।
खास क्या है ?
इसमें आपको कैमरा अच्छा देखने को मिल जाता है। साथ ही परफॉरमेंस भी बेहतरीन देखने को मिल जाता है। Redmi note 10 स्मार्टफोन को Xiaomi ने बनाया है। यदि आपको Xiaomi का Phone काफी पसंद है, तो आप इसको ले सकते है।क्या है कमिया ?
तो इसकी पूरी बॉडी प्लास्टिक की है। इसके साथ ही इसमें आपको किसी भी तरह का Fingerprint scanner देखने को नहीं मिलेगा। इसके साथ ही Redmi note 10 samartphone में आप इसपर हैवी gaming नहीं कर सकते है। हां आप Pubg game खेल सकते है, लेकिन ultra mode पर खेलते वक्त आपको हैंगिंग जैसी प्रॉब्लम देखने को मिल जाता है।
SAMSUNG Galaxy F41

तो दोस्तों यदि आपको सैमसंग का स्मार्टफोन काफी पसंद है और आप 15000 से काम प्राइस में आने वाला एक Smartphone लेना चाहते है । तो आज का SAMSUNG Galaxy F41 स्मार्टफोन आपके लिए । यह स्मार्टफोन भारतीय मार्किट में 14,499 रूपये के प्राइस के साथ देखने को मिल जाता है।
जिसमे 6GB की RAM और 128GB की storage देखने को मिल जाता है। इसी के साथ ही 6.4 inch की Super AMOLED Full HD+ Display मिल जाता है । इसके Display में आपको कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगा। क्योकि samsung के द्वारा बनाया गया Display apple अपने Smartphone में use करता है।
इसके आलावा 64MP का trippal rear camera मिल जाता है, जो की काफी अच्छा है। साथ ही 32MP का Front camera दिया है। और Exynos 9611 Processor मिल जाता है, जो की काफी अच्छा है। आपको perfomance में कोई कमी देखने को नहीं मिलाने वाला है। ये Processor सैमसंग खुद ही बनाता है। वही बैटरी की बात करे तो इसमें 6000 mAh की Lithium-ion battery देखने को मिल जाता है।
क्या है कमी ?
तो दोस्तों इसमें आप havy gaming नहीं कर सकते है। लेकिन हां आपको अन्य कामो में ये काफी बेहतरीन पर्फोमन्स दे देता है। बाकि सब इस स्मार्टफोन में हमें अच्छा देखने को मिल जाता है।
तो दोस्तों यह आप under to 15000 में सैमसंग का स्मार्टफोन खोज रहे है , तो आप बिना किसी संकोच के SAMSUNG Galaxy F41 फ़ोन को ले सकतेहै। इन्हे भी जाने : भारत का सबसे सस्ता 5G Smartphone हुआ लांच: जाने इसके खास फीचर्स क्या है।
Micromax IN Note 1:

तो यदि आप एक भारतीय स्मार्टफोन खोज रहे है, जो आपको 15000 से कम के कीमत में देखने को मिल जाये तो आपके लिए Micromax IN Note 1 बेहतरीन साबित हो सकता है। Micromax ने इसे हाल ही में 12,499 Price के साथ लांच किया है। जिसमे 4GB की RAM और 128GB की स्टोरेज मिल जाता है। इसके आलावा MediaTek Helio G85 (MT6769V/CZ) Processor भी मिल जाता है। जो की आज के समय का काफी अच्छा प्रोसेसर माना जाता है।
बात करे Display की तो इसमें 6.67 inch की Full HD+ punch hole Display है, साथ ही 48MP का quad rear Camera और 16MP का Front Camera देखने को मिल जाता है। और इसके साथ ही 5000 mAh की के बङी Li-Polymer Battery , 18 Watt के चार्जर के साथ देखने को मिल जाता है।
तो दोस्तों मेरे हिसाब से ये smartphone काफी अच्छा है। साथ ही इसकी प्राइस भी काफी कम है। इसका एक और वेरिएंट आता है । जो की इस प्राइस से भी कम में आपको देखने को मिल जाता है। मेरे तरफ से micromax IN Note 1 Phone under to 15000 में काफी अच्छा है।
क्या है खास :
तो दोस्तों इसके कैमरा से Picture quality काफी अच्छा है। साथ ही यदि आप इस smartphone से gaming करना चाहते है। तो आप आसानी से कर सकते है , बिना किसी hanging problme के। साथ ही multitasking में भी आपको एक अच्छा performance यह स्मार्टफोन दे देता है।क्या है कमिया ?
दोस्तों हर smartphone में कुछ न कुछ कमिया जरूर होती है। वैसे ही इसमें भी हमें देखने को मिल जाता है। तो दोस्तों इस smartphone का बैक प्लास्टिक का बना है। साथ ही इसके build quality को लेकर काफी सवाल उठाया गया था। साथ ही वैसे ज्यादा build quality ख़राब नहीं है।
लेकिन प्राइस के अनुशार देखे तो, one of the best smartphone है। यदि आप micromax का कोई स्मार्टफोन लेना चाहते है तो आप इसे ले सकते है। यदि आपके पास पैसे कम है तो आप इसके दूसरे वेरिएंट वाले स्मार्टफोन को ले सकते है । वो कुछ सस्ता है। ये Top 5 Phone Under 15000 list का सबसे आखरी स्मार्टफोन है। इन्हे भी जाने : Best 5G Smartphone under 25000 in India 2021.
which is best 4G mobile under 15000
तो दोस्तों आज के Top 5 Phone Under 15000 In India 2021 आर्टिकल में मैंने आपको 5 अलग- अलग ब्रांड के 4G smartphone के बारे में बताया। अब बात आती है की इनमे से सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन कौन सा है। वैसे तो सभी स्मार्टफोन अपने आप में एक अहम भूमिका निभाते है। फिर भी आपको ये समझ में नहीं आ रहा है की कौन बेस्ट है (which is best 4G mobile under 15000)?
तो एक बार उनके कमियों पर एक नजर डाले। यदि आपको उसके कमी से कोई प्रभाव नहीं पण रहा है। तो आप उसके साथ जा सकते है। लेकिन कोई भी स्मार्टफोन लेने से पहले उसके कमियों और खासियतों पर एक नजर जोर डाले। तब उसके बाद आप उस smartphone को ले।
Smartphone Buying Guide:
यदि दोस्तों अभी भी आपको Top 5 Phone Under 15000 में समझ में नहीं आ रहा है की कौन स्मार्टफोन ले तो आप एक बार इस आर्टिकल को पढ़े। इसमें आपको निचे Smartphone buying guide दिया गया है। आप उसे पढ़े और अपने लिए एक best Smartphone का चुनाव करे। learn more—-–
Conclusion :
तो दोस्तों आज हमने Top 5 Phone Under 15000 In India 2021 आर्टिकल में हमने 5 ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जाना जो हमें 15000 रूपये के अंदर देखने को मिल जाते है। साथ ही हमने एक नजर which is best 4G mobile under 15000 और Smartphone Buying guide पर भी डाला। जिससे की आप एक अपने लिए एक बेहतरीन स्मार्टफोन का चुनाव कर सके।
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हु की आज का मेरे द्वारा लिखा Top 5 Phone Under 15000 In India 2021 आर्टिकल आपको पसंद आया होगा । यदि आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर से जरूर शेयर करे । और आगे आप किस टॉपिक के बारे में जानना चाहते है। कमेंट में जरूर से शेयर करे।
I am just looking for redmi note 10 and here I found good information about note 10 and thank you for sharing this information
thanks.