Top 5 best 64 megapixel camera phone under 15000 in india 2021 In Hindi: बाजार में हम जब भी एक स्मार्टफोन खरीदने जाते है, तो एक बजट बनाते है। और उस बजट के हम अपने द्वारा चुने गए फीचर्स को खोजते है। फीचर्स कुछ भी हो सकता है जैसे बङी बैटरी, ज्यादा मेगापिक्सल वाला कैमरा आदि फीचर्स। वैसे तो आजकल ज्यादातर लोग वही मोबाइल खरीदते है, जिनमे ज्यादा मेगापिक्सल वाला कैमरा हो, एक बङी बैटरी हो आदि फीचर्स।
और इन्ही सभीचीजो को देखते हुए smartphones बनाने वाली कंपनी भी ऐसी ही users के आवश्यकता के अनुशार स्मार्टफोन में फीचर्स को add कर रही है। तो आज हम देखने वाले है टॉप 5 ऐसे smartphone जिनमे 64 megapixal का प्राइमरी कैमरा हो, और उनकी प्राइस 15,000 रुपये से कम हो।
Table of Contents
Top 5 best 64 megapixel camera phone under 15000 in india 2021.
Tecno Camon 16 Smartphone
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है, जिसमे प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है, साथ ही सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोनमे 16 megapixal का frunt Camera Setup किया गया है। tecno camon 16 price in india 11,499 रूपये है।
और इसके procossor की बात करे तो आपको इस Smartphone में Media Tek Helio G70 procossor दिया गया है। Tecno Camon 16 Smartphone में 6.8 inch की HD+ display दिया गया है। learn more:Redmi MAX TV को जल्द ही धासु फीचर्स के साथ करेगी लांच।
Realme 7i Smartphone
इस Smartphone में rear quad camera setup किया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 64MP का दिया गया है, और 16MP front camera दिया गया है। जिसकी price 12,850 रूपये है।
इस Smartphone में 6.5-inch (16.51 centimeters) HD+ LCD display दिया गया है। जिसका resolution 1600 x 720 pixels का है। 4GB RAM और 64GB internal memory Setup किया गया है। साथ ही इस Realme 7i Smartphone में Qualcomm Snapdragon 662 octa core processor दिया गया है।
और 5000mAH lithium-ion battery दिया गया है। यदि आपको photography का बहुत शौक है तो ये स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। क्योकि आज के मेरे artical (Top 5 best 64 megapixel camera phone under 15000 in india 2021 in hindi) का ये स्मार्टफ़ोन best है । Also Read:RedMagic 6 Pro launched with 18 GB RAM : Know it’s Specification , Launch date & Price
Moto G9 Power Smartphone
Moto G9 Power Smartphone की प्राइस महज 13,390.00 रुपये है। जिसमे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 megapixal का है, और Front Camera 16 megapixal का दिया गया है। इस स्मार्टफोन में हमें 4GB की RAM और 64GB की internal storage देखने को मिलता है।
और processor की बात करे तो इस Smartphone में हमें Qualcomm Snapdragon 662 processor देखने को मिल जाता है। साथ ही इसमें 6000 mAh Li-Polymer Battery दिया गया है जिसके लिए 20W Fast Charging सपोर्ट दिया गया है। leran more:best wireless earphones under 1500 in india 2021-जाने हिंदी में
Redmi Note 9 Pro Max Smartphone
Redmi Note 9 Pro Max Smartphone की कीमत भारतीय मार्किट में 14,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में Quad Camera setup किया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 64MP का दिया गया है , साथ ही 32MP front camera सेटअप किया गया है।
Redmi Note 9 Pro Max स्मार्टफोन में 6.67-inch FHD+ LCD full screen diay गया है। और इस Smartphone में 6GB RAM और 64GB Storage दिया गया है। वही ये Smartphone Android v10 operating system पर work करता है, साथ ही इसमें Qualcomm Snapdragon 720G processor दिया गया है। बैटरी की बात करे तो इसमें 5020mAH lithium-polymer large battery दिया गया है। जिसको फ़ास्ट चार्ज करने के लिए Type-C connectivity के साथ 33W fast charger support दिया गया है।
Samsung Galaxy F41 Smartphone

Samsung के इस smartphone की price भारतीय मार्किट में 15,999 रूपये है। जिसमे आपको 6GB की RAM और 64GB की Internal Storage देखने को मिल जाता है। और कैमरा की बात करे तो इस Smartphone में ट्रिपल रियर कैमरा setup किया गया है , जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। और Samsung Galaxy F41 स्मार्टफोन में Long Lasting Battery (6000mAh) भी दिया गया है।
अब आपके मन में ये सवाल होगा की इस smartphone की कीमत 15,000 से तो ज्यादा है। लेकिन आप फिलहाल इस स्मार्टफोन को कुछ offers के साथ खरीद सकते है। learn more:Top 5 best laptops under 30000 in india 2021,हिंदीं में
तो दोस्तों आज हमने आपको best 5 ऐसे smartphones के बारे में बताया जिसकी price 15000 के under है और आपको इसमें 64mp का camera देखने को मिल जाता है। तो आज का मेरा ये आर्टिकल (Top 5 best 64 megapixel camera phone under 15000 in india 2021 in hindi) आपके लिए काफी हेल्पफुल रहा होगा। यदि आपके लिए वाकई हेल्पफुल रहा हो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे। और अपनी राय कमेंट में जरूर बताये। और आपको आगे किस स्मार्टफोन या गैजेट्स के बारे में जानकारी चाहिए मुझे कमेंट जरूर करे।