इस समय Sony अपने New smartphone Sony Xperia 10 lll के launching को लेकर चर्चा में आया हुआ है।
सोनी कंपनी के official site पर एक स्मार्टफोन के specifications को देखा गया है , जिसको Sony Xperia smartphone माना जा रहा है।
साथ ही इसमें इस smartphone के धांसू specifications को देखा गया है।
लेकिन सोनी कंपनी ने अभी तक अपनी ओर से इस smartphone के कीमत और launching को लेकर कुछ भी जानकारी नहीं दिया है।
GIZMOCHINA ने एक report जारी किया है जिसमे Sony Xperia 10 lll का मॉडल नंबर Sony A003SO बताया है।
जिसको आप गीकबेंच नामक website पर देखा सकते है।
जिसके अनुसार इस smartphone में आपको 6GB का RAM देखने को मिलेगा।
साथ ही बेहतरीन performance के लिए Qualcomm Snapdragon 690 प्रोसेसर से सेटअप किया गया है।
यह smartphone android का letest version android 11 पर work करेगा। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन को वेबसाइट पर single core में 601 point और multi core में 1821 point दिया गया है।
अन्य लिखा रिपोर्ट के अनुशार इस smartphone के display size 6 इंच का बताया गया है। इसके साथ ही security के लिए side mountain fingerprint sensor दिया गया है। अन्य और कोई इस smartphone के बारे में जानकारी नहीं मिली है।
Sony Xperia 5 ll के स्पेसिफिकेशन्स :
Sony कंपनी ने हाल ही में पिछले वर्ष सितम्बर महीने में इस स्मार्टफोन को लांच किया था।
जो की android 10 operating system पर बेस्ड था। साथ ही इस स्मार्टफोन में display size 6.1 इंच की Full HD+ display के साथ ही 120Hz का refresh rate भी दिया गया था। जिसका resolution 1080×2520 पिक्सल है।
Sony Xperia 5 ll Smartphone में आपको Snapdragon 865 processor देखने को मिल जाता है। फ़िलहाल सोनी ने इस स्मार्टफोन को मार्किट में केवल यह ही वेरिएंट में लांच किया है। लेकिन बेहतरीन बात ये है की आप इस स्मार्टफोन में microSD Card का उपयोग करके इसके मेमोरी को 1TB तक बढ़ा सकते है।
बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में triple rear camera setup किया गया है। जिसका प्राइमरी कैमरा 12 megapixel का, सेकेंडरी कैमरा 12 megapixel का और साथ ही Wide Angle lens 12 Megapixel का दिया गया है। तो कैमरा तो बेहतरीन ही है।
और सेल्फी कैमरा की बात करे तो हमे 8 megapixel का कैमरा देखने को मिल जाता है। साथ ही 4000mAh का बङी बैटरी देखने को मिल जाता है।
- 15 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ Lenovo tab P11 Pro tablet भारत में हुआ लॉन्च :
- बेहतरीन प्रोसेसर के साथ vivo S7t 5G को vivo ने किया lounch , जाने इसकी कीमत