Gadgets Review In Hindi-BanaReview

Gadgets Review In Hindi Site

Menu
  • Home
  • Top 5
  • Laptop Review
  • Mobile Phones
  • About US
    • Privacy Policy
    • Contact US
    • Disclaimer: BanaReview
Menu
Smartphone Buying Guide

Smartphone Buying Guide 2021- Choose a Best Phone

Posted on July 14, 2021July 14, 2021 by Atul Maurya

Smartphone Buying Guide: दोस्तों आजकल दिन प्रतिदिन smartphone की मांग जोरो से बढ़ती जा रही है। ऐसे में स्मार्टफोन कंपनी भी कई तरह के स्मार्टफोन मार्किट में लांच कर रही है। जिसमे जब भी हम कोई नया स्मार्टफोन खरीदने जाते है तो कंफ्यूज हो जाते है, की हमारे लिए कौन सा फ़ोन अच्छा साबित हो सकता है।

क्योकि कई तरह के smartphone कई अलग – अलग featurs के साथ – साथ अलग – अलग Price में भी देखने को मिल जाते है। जिसमे हमें अपने अनुशार एक बेहतरीन स्मार्टफोन लेना होता है ।

जो हमारे कामो को आसानी से कर सके। तो चलिए आज हम Smartphone Buying Guide जानने वाले है। और अपने लिए एक अच्छा स्मार्टफोन चुनने वाले है (how to choose a mobile phone)।

Table of Contents

  • Smartphone Buying Guide 2021- how to choose a mobile phone
    • Checklist बनाये:
    • Budget:
    • 4G VS 5G Phone:
    • Weight:
    • Glass Or Plastic Build:
    • Display ( AMOLED / IPS LCD DISPLAY)
    • RAM & ROM:
    • Camera:
    • Processor or Performance :
    • Operating System User Interface:
    • Battery & Fast Charging:
  • Conclusion- Smartphone Buying Guide

Smartphone Buying Guide 2021- how to choose a mobile phone

दोस्तों आज हम Smartphone Buying Guide 2021 के बारे में विस्तार से जानने वाले है । क्योकि 2021 में कई featurs extra आ चुके है। और बात करे smartphone Buy करने की तो 2021 में बहुत ज्यादा Difficult हो चूका है। लेकिन आज मैं इस Difficult को आसान करने के लिए लेकर आया हु। how to choose a mobile phone? तो जरूर पूरा पढियेगा।

Checklist बनाये:

दोस्तों Laptop Buying Guide 2021 वाले पोस्ट में भी आपको मैंने सबसे पहले आपको मैंने chakelist बनाने के लिए बोला था । और आज फिर मैं Phone Buying Guide 2021 वाले Post में कह रहा हु की सबसे पहले आप चेकलिस्ट बनाये।

जिससे आप अपने जरूरत की सारी चीजे लिखे जो आप उस स्मार्टफोन से करना चाहते है और पाना चाहते है। जैसे एक अच्छा Processor, Dispaly, कितना RAM और ROM होना चाहिए , Price जो की काफी महत्वपूर्ण है , Performance, Camera और Battery आदि।

जब आप इन सभी चीजों का अच्छे से list तैयार कर लेंगे, उसके बाद आपके सवाल how to choose a mobile phone? का जवाब आसानी से मिल जायेगा।

Also Read:

  • Samsung f41 Review In Hindi- Full Specs जाने हिंदी में:
  • Realme X7 MAX 5G full Review in Hindi 2021. जाने क्या है खास
  • Top 5 Phone Under 15000 In India 2021. Budget Phone

Budget:

दोस्तों Smartphone Buying Guide में सबसे महत्वपूर्ण होता है। Price, दोस्तों आपको सबसे पहले यही तय करना है की आपका कितना Budget है, यानि की आप कितने तक smartphone लेना चाहते है।

ताकि आप उतने के अंदर ही एक बेहतरीन स्मार्टफोन खोजने की कोशिश करेंगे। बहुत से लोग क्या करते है की उनका बजट है, 20k और उनको 25k वाला smartphone पसंद है। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है।

आपका जितना Budget है। उतने में ही आपको एक अच्छा Phone मिल सकताहै। बस आपको Smartphone Buying Guide 2021 artical को अच्छी तरह से Follow करना है।

Smartphone Buying Guide

4G VS 5G Phone:

दोस्तों आजकल का ये सबसे बना question हो चूका है की हमें इस समय 4G phone लेना चाहिए या 5G phone लेना चाहिए। क्योकि एक ही प्राइस में 4G और 5G दोनों smartphone हमें देखने को मिल जाते है।

बात करे 5G की तो वो बहुत ही जल्द इंडिया में आने वाला है। यदि आप कोई भी phone 1 साल या 2 साल तक use करते है तो आपको 4G smartphone ले लेना चाहिए। लेकिन यदि आप इससे ज्यादा दिनों तक फ़ोन को use करना चाहते है तो आपको 5G phone को लेना चाहिए।

अगर bands की बात करे तो वो software पर निर्भर करते है, जब कंपनी को पता चलता है की india में ये सभी bands मौजूद है तो वो अपने सॉफ्टवेयर की मदद से अपने सभी स्मार्टफोन में वो बैंड्स प्रदान कर देती है। तो आप bands पर ध्यान न दे।

Weight:

दोस्तों आज के समय में हम बङी बैटरी लेने के चक्कर में एक ज्यादा वजनी वाला smartphone को select कर लेते है। तो weight की बात करे तो ज्यादा से ज्यादा 200g तक का स्मार्टफोन आप ले सकते है।

उससे ज्यादा weight वाला स्मार्टफोन न ले। क्योकि वो ज्यादा वजनी हो जाता है। जिससे हमारे हाथो में अच्छा feel नहीं होता है। smartphone buying guide 2021 के और भी स्टेप को देखते है।

Glass Or Plastic Build:

अब लगभग सभी फ़ोन में हमें Glass back देखने को मिल जाता है। वही Plastic back भी देखने को मिलता है। Plastic back ख़राब नहीं है। वो भी अच्छा है।

लेकिन वही बहुत से लोग ऐसे है, जो बिना बैक कवर के स्मार्टफोन को use करते है। जो की काफी अच्छा देखने में और हाथो में लेने पर अच्छा फील होता है।

अगर आप को भी बिना बैककवर का स्मार्टफोन use करना पसंद है तो आपको Glass Back को ही लेना चाहिए। Plastic Back वाला फ़ोन तो आप भूलकर भी न ले।

क्योकि क्या होता है की Plastic back कुछ ही दिनों में Scratch हो जाता है। जो की देखने में बहुत ही बेकार लगता है। बहुत ही जल्दी पुराण दिखने लगेगा। यदि आपके बजट में आ रहा है तो आप Glass Back लेने का ही कोशिस करे।

Display ( AMOLED / IPS LCD DISPLAY)

दोस्तों Display की अगर बात की जाय तो मार्किट में कई तरह के Display हमें देखनेको मिल जाते है । लेकिन अगर आप मेरी मनो तो मैं आपको हमेशा AMOLED Display लेने के लिए ही कहूंगा।

क्योकि AMOLED Display अन्य डिस्प्ले के मामले में काफी अच्छे तरिके से वर्क करता है। अगर AMOLED display 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है तो काफी अच्छी बात है।

अगर आपके सामने दो ऑप्शन है जैसे में की 120Hz IPS LCD ले या फिर 60Hz AMOLED Display ले | तो आप यहां पर भी AMOLED का ही चुनाव करे। अगर आप गेमिंग भी करना चाहे तो आसानी से कर सकते है। क्योकि 99% game, 60Hz AMOLED Display को support करते है।

है ऐसा होता है की ज्यादा refresh rate वाला displa में आपको scrolling करने में आसानी हो । लेकिन AMOLED Display में जो कलर या battery efficiency जो आपको AMOLED Display से मिल जाती है, काफी अच्छी बात है। जो आपको IPS LCD में देखने को नहीं मिलेगा।

अब बात आती है resolution की तो दोस्तों अब इस समय आपको 10000 के रेंज में आने वाले स्मार्टफोन में भी आपको FHD+ display देखने को मिल जाते है। तो यदि आप 10K तक का भी फ़ोन ले रहे है तो हमेशा AMOLED Display का ही चुनाव करे।

RAM & ROM:

अब हम फ़ोन को कई कामो के लिए use करते है। बणे-बणे game का उपयोग करना , मल्टीटास्किंग करना आदि कई काम है। जो की आपके RAM पर ही निर्भर करते है की कैसे work करना है।

तो यदि आप मुझसे पूछे की कितने GB RAM वाले Smartphone को लेना चाहिए। तो कम से कम 6GB तक के RAM वाले स्मार्टफोन को आपको लेना चाहिए।

हां 4GB RAM वाला स्मार्टफोन भी आप ले सकते है , लेकिन वो स्मार्टफोन 6 या 4 महीन के बाद slow हो जाता है। क्योकि हमेशा RAM 100% use होता है। इसलिए मेरे हिसाब से 6GB RAM वाला स्मार्टफोन sweet होता है।

स्टोरेज की बात करे तो Phone में कम से कम 128GB तक का ROM होना ही चाहिए। यदि अलग MicroSD card का slot दिया है , तब भी आपको 128GB storage वाले फ़ोन की तरफ ही जाना चाहिए।

क्योकि आजकल कैमरा इतना जयादा बेहतरीन क्वालिटी के साथ आ रहा है, एक-एक फोटो 10-15 MB तक के हो जाते है। और वीडियो तो 500MB से 1GB तक के हो जाते है।

जिससे कम storage होने से जल्द ही Full storage हो जाते है। इन्ही वजहों से आपके स्मार्टफोन में कम से कम 128GB तक का internal storage होना ही चाहिए। यदि आपके बजट में 64GB आ रहा तो भी अच्छा है।

स्टोरेज टाइप की अगर बात किया जाय तो । यदि आपका बजट 10k का है तो आपको eMMC 5.1 तो होना ही चाहिए। और 10 हजार से ऊपर का बजट है तो आपको UFS 2.1 वाला स्टोरेज लेना चाहिए।

how to choose a best smartphone - camera featrus

Camera:

आज के समय में तो मार्किट में Megapixals का जैसे Fight चल रहा है। की मेरे फ़ोन में सबसे ज्यादा Megapixals है, इसलिए मेरा Phone ले लो। और लोग ये सोचते है की ज्यादा megapixal है। इसलिए इसका कैमरा दूसरे के मुकाबले Batter होगा। जबकि लोग ये गलत सोचते है।

इसके साथ ही हम ये भी देखते है की कितने कैमरा है , 4 कैमरा है या 3 कैमरा है। असल में इन सभी की जरूरत है और नहीं भी है। तो आईये जानते है क्यों ?

आपको कैमरा में Sensor को देखना है की आपके मोबाइल के कैमरा में Ultrawide Sensor और Main Sensor कितना है, क्योकि यही दोनों काफी important है।

इसके साथ ही दोस्तों Hardware से ज्यादा software imporatnt होता है। यहां पर Software पर ध्यान देने का मतलब ये है की पोस्ट प्रोसेसिंग कैसा है।

example के लिए pixals का ही फ़ोन ले लीजिये single Sensor होने के बावजूद भी क्या बेहतरीन फोटो को निकलता है। क्योकि post Processing उसमे अच्छा है।

इसके आलावा एक और बात camera featurs पर आप एक बार जरूर ध्यान दे , क्योकि ये भी काफी जरुरी है। हम लोग megapixal के आगे , कैमरा के फीचर्स के बारे में जानना भूल जाते है।

इस लिए कैमरा फीचर्स के बारे में अच्छे से जान ले। आपको जो फीचर्स चाहिए वो है या नहीं । सभी कुछ जानने के बाद ही आप उस मोबाइल के ले।

Processor or Performance :

दोस्तों परफॉरमेंस को सबसे ज्यादा लोग इम्पोर्टेंस देते है। वैसे तो आजकल हमें 10k से 20k के अंदर आने वाले स्मार्टफोन में एक बेहतरीन performance देखने को मिल जाता है। जिनपर हम High gaming कर सकते है।

अच्छे से अच्छे Processor आपको 10 से 20 हजार वाले smartphone में देखने को मिल जाते है। जिसकी मदद से आप 99% कामो को आसानी से कर सकते है।

तो बात आती है की हमें कौन सा स्मार्टफोन लेना चाहिए तो आप वही स्मार्टफोन ले जिसमे लेटेस्ट वर्शन वाला Processor लगा हो। यदि प्रोसेसर 6 महीने या 1 साल पुराना है तो आप वो फ़ोन ले सकते है । लेकिन यदि उससे ज्यादा पुराना है, तो आप उस smartphone को न ले।

जितना नया Processor रहेगा आपको उतना ही बेहतरीन performance देखने को मिलेगा। क्योकि बाकि सब चीजे SoC( System On Chip ), जी हां प्रोसेसर में केवल CPU ही नहीं होता है। उसमे CPU, GPU, DPU, DSP ये सभी उसमे हमें देखने को मिल जाते है।

जो एक Processor को दमदार बनाने में काफी helpfull होती है। आपको कनेक्टिविटी , इमेज , थ्रोपोर्ट सभी पर डिफेन्स पङता है। यही वजह है की आपको लेटेस्ट SoC लेना चाहिए।

Also Rear :

  • Redmi Note 10 Pro Review: जाने Price और Specification के बारे में.
  • Best 5G Smartphone Under 15000 — All Rounder 5G Phone
  • Work From Home के लिए Best Laptop || हैरान कर देंगे आपको इसके एडवांस फीचर्स

Operating System User Interface:

सबसे ज्यादा हमारा smartphone के साथ interaction UI के साथ ही होता है। आज के समय में लगभग सभी smartphone कंपनी अपने स्मार्टफोन के UI में काफी बदलाव कर रही है।

आज से 1 या दो साल पहले कुछ ही UI थे जो काफी अच्छी थी, लेकिन आज के समय में सभी कंपनी ने अपने UI में काफी Improvement कर चुकी है। जिससे सभी smartphone के UI अब अच्छे आने लगे है।

वैसे तो Android Operating system तो होते ही है। लेकिन हमें एक बार UI पर भी ध्यान देना ही चाहिए , की क्या वे अच्छे है या नहीं। तो आज का Smartphone Buying Guide 2021 आर्टिकल यही समाप्त होता है।

Battery & Fast Charging:

दोस्तों आज के समय में Battery & Fast Charging इतना आवश्यक हो गया है की पूछो ही मत। आज हम जब भी कोई नया फ़ोन लेने जाते है तो एक बार उसके बैटरी के बारे में जरूर से जान लेते है। की बैटरी अच्छी है या नहीं।

इसके sath ही आज के समय मार्किट में 30W, 50W, 55W, 65W, 100W और 120W का fast charging हमें देखने को मिल जाता है।

ये भी हमें देखने को मिल जाता है की जितनी बङी बैटरी होती है, उतना ही ज्यादा उस स्मार्टफोन का वजन हमें देखने को मिलता है। ज्यादा वजनी स्मार्टफोन अच्छा नहीं होते है। हाथो में अच्छा फील नहीं होता है।

मेरे हिसाब से दोस्तों आपके स्मार्टफोन में कम से कम 4500 mAh तक की बैटरी होनी चाहिए। आप चाहे तो इससे ज्यादा mAh की Battery वाला स्मार्टफोन ले सकते है। लेकिन वो ज्यादा वजनी होते है। 4500 mAh की battery दिन भर चल जाती है।

अब वही चार्जिंग की बात करे तो कम से कम 33W एक Charging होना ही चाहिए । यदि इससे कम है तो आप उसे न ले। ये ध्यान रखे की 33W से ज्यादा का ही होना चाहिए।

तो दोस्तों 4500 mAh की बैटरी और 33W का Fast charging वाला स्मार्टफोन आप ले सकते है । ये काफी sweet smartphone हमें देखने को मिल जाते है। चलिए Phone Buying Guide के अगले स्टेप को देखते है।

Conclusion- Smartphone Buying Guide

दोस्तों आज के Smartphone Buying Guide 2021 आर्टिकल में हमने ये बात किया की आप अपने लिए एक best smartphone कैसे choose कर सकते है। मेरे हिसाब से आपको एक स्मार्टफोन खरीदते वक्त किन – किन चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए।

उसी बात को मैंने आज इस आर्टिकल में शेयर किया है। यदि आप एक स्मार्टफोन लेते वक्त इन चीजों का खास ध्यान रखते है, तो आप अपने लिए एक अच्छा स्मार्टफोन सेलेक्ट कर सकते है।

तो दोस्तों आज एक Smartphone Buying Guide 2021 आर्टिकल कैसा लगा , कमेंट में जरूर से जरूर बताये । और यदि मैंने how to choose a mobile phone में कोई टॉपिक को छोङ दिया है, तो आप उसे भी कमेंट में बताये । इसके साथ ही इसे अपने दोस्तों साथ जरूर से शेयर करे।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Dhum Macha Raha Hai Poco ka Yah Naya Smartphone, Poco F3 GT Full Specs ANd Price
  • OnePlus Ne Launch Kiya Badhiya Flagship Killer Smartphone OnePlus Nord 2 5G
  • Micromax Ne Launch Kiya IN 2B Smartphone, Micromax In 2b Full Specs And Price
  • IQOO Ne Launch Kiya India Ka Pahala Snapdragon 768G Processor Smartphone IQOO Z3 5G Price And Full Specifications
  • New Smartphone of OnePlus Nord Series OnePlus Nord CE 5G, OnePlus Nord CE Price And Specifications
  • Jio Exclusive Offer Ke Sath Launch Hua Infinix Ka Naya Smart 5A Mobile
  • Launch Hua Redmi Ka Pahala 5G Smartphone Redmi Note 10T 5G
  • Best Value For Money Smartphone realme X7 Max 5G
  • Most Affordable 7000mAh Battery Smartphone/ Chippest 7000mAh Battery Smartphone Tecno Pova 2
  • 3rd September Ko Indian Market Mai Aaraha Hai Redmi Ka Naya Dhasu Budget Smartphone Redmi 10 Prime Jisme Dekhne Milenge Killer Specifications

Archives

  • October 2021
  • September 2021
  • August 2021
  • July 2021
  • June 2021
  • May 2021
  • April 2021
  • March 2021
  • February 2021
  • January 2021

Categories

  • Earbuds
  • Laptop Review
  • Mobile Phones
  • Smart Tv
  • Tablets
  • Tech News
  • Telecom
  • Top 5

Pages

  • About US
  • Contact US
  • Disclaimer: BanaReview
  • Privacy Policy
  • SiteMap
  • Terms and Conditions
©2022 Gadgets Review In Hindi-BanaReview | Design: Newspaperly WordPress Theme