Redmibook Pro Book Laptop: Xiaomi ने फिर दो नए laptop को लांच कर दिया है। जिनका नाम Redmibook Pro Book 14 और Redmibook Pro 15 है ।
और Redmi ने अपने इस दोनों लैपटॉप को Redmi K40 series के तहत फिलहाल चीन में Launch किया गया है। इसके साथ ही Xiaomi ने रेडमी एअरडॉट्स 3 भी लांच कर दिए है। इस एअरडॉट्स की खास बात ये है की ये 30 घंटे की बैटरी बैकअप देता है।
Redmibook Pro Models के laptop को 11th generation के Intel core Processor के साथ लैश किया गया है। इसके साथ ही इस लैपटॉप को aviation grade aluminium alloys से बिल्ड किया गया है। इस Laptop को बिलकुल apple macbook pro की तरह डिज़ाइन किया गया है। इसके साथ ही इस लैपटॉप में आपको फिंग़रप्रिंट सेंसर भी देखने को मिल जाता है।
रेडमीबुक प्रो 14 लैपटॉप को चीन में 3 वेरिएंट के साथ लांच किया गया है। जिसमे intel core i5+ intel Xe Graphics वेरिएंट वाले laptop की price 53,000 रूपये है। और इंटेल कोर i5 Nvidia Geforce MX450 ग्राफ़िक्स वेरिएंट वाले लैपटॉप की कीमत 59,800 रुपये है , वही इंटेल कोर i7 Nvidia Geforce MX450 ग्राफ़िक्स वाले laptop की प्राइस 67,600 है।
रेडमीबुक प्रो 15 लैपटॉप को भी 3 वेरिएंट में लांच किया गया है। जिसमे 56,500 रुपये वाले लैपटॉप में इंटेल कोर i5+ इंटेल से ग्राफ़िक्स देखने को मिलता है और इंटेल कोर i5+ Nvidia Geforce MX450 ग्राफ़िक्स वाले लैपटॉप की कीमत चीन में भारतीय रुपये के अनुशार 62,000 रूपये है , वही i7+ Nvidia Geforce MX450 graphics वाले laptop की प्राइस 71,000 रुपये है।
और Redmi ने अपना एअरडॉट्स 3 को भी लांच किया है जिसकी कीमत 2200 रुपये है। इन्हे भी जाने –6GB RAM के साथ Redmi 9 Power हुआ लॉन्च-जाने इसके अन्य धांसू फीचर्स:
Redmibook Pro Book Laptop के फीचर्स
रेडमीबुक प्रो 14 लैपटॉप में 14 इंच की डिस्प्ले दिया गया है जिसका Resolution 2560×1600 pixals है। साथ ही इसमें आपको 88.2
screen to body ratio देखने को मिलता है। और इस लैपटॉप में 11th जनरेशन Core i7 -1165G7 प्रोसेसर के साथ लैस किया गया है। साथ ही इसमें 16GB का DDR4 Dual Channel RAM लगा हुआ है।
जबकि वही Redmibook Pro Book 15 Laptop में 15.6 इंच की डिस्प्ले दिया गया है जिसका Resolution 3200×2000 pixal है। साथ ही इस laptop में 89.1% का screen to body ratio दिया गया है। और यह लैपटॉप 11th generation का intel core i7 – 11370H प्रोसेसर के साथ लैस किया गया है। और इस लैपटॉप में 16GB DDR4 Dual Channel RAM दिया गया है। इन्हे भी जाने –ये 5 Smartphone हुए 10 हजार रुपये तक सस्ते : जाने सभी smartphones के बारे में