Redmi 9A Smartphone: यदि आप भी बहुत दिनों से Redmi 9A smartphone को खरीदने का बिचार बना रहे थे , लेकिन आपके पास उतना बजट नहीं था।
या फिर आपको ऐसे smartphone की तलाश थी जिसमे 5,000 माह की बैटरी और बेहतरीन कैमरा हो , तो अब आपकी तलाश ख़त्म हुयी।
क्योकि ऐसे ही स्मार्टफोन को खरीदने का मौका आपको Xiaomi आपको दे रही है।
और उस स्मार्टफोन का नाम है रेडमी 9A।
इस स्मार्टफोन का दाम मार्किट में 6,499 था , लेकिन इस समय इस smartphone पर एक offer चल रहा है ,
जिससे आप इस smartphone को 1,500 रुपये की छूट पर खरीद सकते है।
जिसकी अब कीमत मार्किट में 6,499 से घटकर 5,299 हो चूका है।
Redmi 9A smartphone पर instant discount offer के साथ – साथ आपको exchange offer और no cost EMI का भी offer मिलता है।
इस smartphone में 5,000 mAh की बङी बैटरी के साथ ही 13 मेगापिक्सल का rear AI camera दिया जाता है।
यह smartphone आपको sky blue, black और green colour में मिल जाता है।
Redmi 9A smartphone पर ऑफर :
Amazon site पर यह smartphone आपको 1,500 रूपये की छूट के साथ 6,499 से घटकर 5,299 रुपये में पर मिल रहा है।
यदि आप Yes Bank के credit card से EMI transaction करते है तो आप इस offer का लाभ ले सकते है।
जिसके साथ ही आपको हर महीने इस smartphone के लिए 320 रुपये की EMI भरने का option मिल रहा है।
इसके साथ ही आप इस smartphone को No cast EMI पर भी ख़रीदा जा सकता है।
आपको इस smartphone पर exchange offer 6,400 रूपये का मिल रहा है।
Redmi 9A specifications:
Redmi 9A स्मार्टफोन आपको दो वेरिएंट में उपलब्ध है।
पहले में आपको 2GB+32GB की storage देखने को मिलता है , और दूसरे में आपको 3GB+32GB देखने को मिलता है।
जिसको स्टोरेज को आप मेमोरी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते है।
इस smartphone में आपको 6.53 इंच का full HD display देखने को मिलता है।
जिसका resolution 720*1,600 Pixals है।
Redmi 9A smartphone में Media Tak Helio G525 Processor दिया गया है।
इसके साथ ही अगर कैमरा की बात करे तो इस स्मार्टफोन में आपको 13 मेगापिक्सल का rear camera और 5megapixal का फ़्रंट में सेल्फी कैमरा दिया गया है।
यह स्मार्टफोन letest version android 10 पर आधारित MIUI 12 पर run करेगा।
battery and connectivity:
Xiaomi ने अपने इस नए स्मार्टफोन में connectivity के लिए 4G LTE , Wi-Fi , GPS , Bluetooth और micro USB port जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देता है।
इसके आलावा अगर बैटरी की बात करे तो हमें इस smartphone में 5,000 mAh की बैटरी दिया जाता है।
जिसके लिए 10W का Fast charging support दिया जाता है।
और Redmi 9A smartphone के वजन मात्र 194 ग्राम है।