Quad Curved waterfall display: अभी तक samsung ने ऐसा smartphone lounch किया था जिसको बिच से फोल्ड किया जा सकता था।
लेकिन अब चीनी smartphone बनाने वाली Xiaomi ने एक ऐसा smartphone lounch करने वाला है, जिसके display को आप चारो- और से मोङ सकते है।

सौक वाली बात नहीं है क्योकि Xiaomi हमेशा अपने users केलिए बेहतरीन से बेहतरीन smartphone lounch करता रहता है।
Xiaomi ने Mi Mix के साथ मिलाकर पहली बार बिना बेजल के display वाला smartphone को lounch करने वाला है।
क्योकि इस बार Xiaomi इस बार एक नया concept वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है।
इस Smartphone में di jane वाली डिस्प्ले को कंपनी ने Quad Curved waterfall display बता रही है।
साथ ही यह भी बता रही है की इसके display के side में 88 डिग्री का deep Curved waterfall display दिया गया है।
अब तक आपको कई स्मार्टफोन के display में Left-Right side देखने को मिला है।
लेकिन ऐसा पहली बार Smartphone की दुनिया में होने जा रहा है जिसमे आपको फ़ोन के चारो-ओर side left-right top और bottom में भी आपको Curved display दिया गया है।
स्मार्टफोन में side Curved display होने के वजह से स्मार्टफोन में आपको कोई भी फिजिकल बटन देखने को नहीं मिला है।
vivo ने भी बिना बटन और बिना होल वाला Smartphone मार्किट में लाया था।
Xiaomi ने ये भी बताया है की है की इसके display को infinity तक एक्सपेंड किया गया है। अगर सही मायने में देखे तो port free unibody डिज़ाइन दिया गया है।
अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की इस Smartphone के स्क्रीन आगे और इसके कोने में कैसे काम करेगा।
इस Smartphone के प्रमोशन के लिए Xiaomi ने जो फोटो को दिखाया है, इससे ये लगता है की बस छोटे , गोले cutout के साथ ही खाली छोङ रहा है। ये Smartphone पूरी तरह से infinity तो नहीं है लेकिन infinity की तरह ही देखने को लगता है।
ये स्मार्टफोन भले ही concept है लेकिन ये use करने के लायक है और आप इसको use भी कर सकते है।
Xiaomi ने बताया है की जब इस Smartphone को बने जा रहा था तो इसके ग्लास को बैंड करने में कई बार ग्लास टुटा है।
इस Smartphone को बनाने में जिस technology का इस्तेमाल किया है उसका नाम है लेमिनेटिव टेक्नोलॉजी।
जिसमे 46 ग्राउंडबेकिंग पेटेंट का इस्तेमाल किया गया है।
इससे पहले भी Xiaomi ने अपने users के लिए Air Charge Technology लेकर लोगो को चौका दिया था।
Air Charge Technology हवा में ही device को चार्ज किया जा सकता है । यदि आप इसके बारे में और भी जानना चाहते है तो निचे red link पर click करे।
Xiaomi के इस smatphone के बारे में ये भी कहा जा रहा है की इस smatphone को fast charge करने के लिए 200W का फ़ास्ट चार्जर दिया जा सकता है। लेकिन फ़िलहाल Quad Curved waterfall डिस्प्ले कब आएगा और quad curved waterfall display की price india में क्या होगी ये भी अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।