हेलो एन्ड वेलकम दोस्तो मेंहू आपका दोस्त भावेश एन्ड आज में आपके लिए एक बहोत ही बढ़िया जानकारी लेकर आया हूं। दोस्तो आज में आपको एक बढ़िया Premium Smartphone के बारे में बताने वाला हु यह मोबाइल हाल ही में भारत मे Launch हुआ है। अगर आपको एक बढ़िया Premium Smartphone खरीदना है तो इस पोस्ट को पूरा पढियेगा।
दोस्तो आज हम बात करने वाले है Oppo के Reno Series के एक ओर नए Smartphone Oppo Reno 6 Pro 5G की दोस्तो Oppo की यह Reno Series एक Flagship Series है। यह Series में Oppo Good Looking ओर कैमेरा सेंट्रिक Smartphone Launch करता है। यह Reno 6 सीरीज इससे पहले चाइना में लॉन्च हुई थी अब यह भारत मे भी Launch हो चुका है। दोस्तो Reno 5 सीरीज के Launch हुए अभी 6 महीने जितना समय भी नही हुआ और अब Oppo ने Reno 6 सीरीज भी Launch कर दी है। इस Series में दो Smartphone Launch हुए है Reno6 ओर Reno6 Pro दोनो ही Smartphone 5G है। दोस्तो यह मोबाइल काफी ज्यादा Premium ओर Beautiful है। दोस्तो आज हम बात करने वाले है Reno6 Pro के बारे में तो चलिए में आपको इस मोबाइल की पूरी जानकारी देता हूं।
- Build, Design And Color:- दोस्तो Oppo के Mobile हमेशा सेही खूबसूरत होते है और इस मोबाइल के Build ओर Design की बात करे तो इसकी Design बहोत ही बढ़िया है इसमें Diamond डिजाइन दी गयी है कलर भी बढ़िया दिया है। दोस्तो इसमें फ्रंट में गोरिल ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दीया गया है ओर बैक साइड में AG ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह मोबाइल सिर्फ 177 ग्राम का है ओर इसकी थिकनेस सिर्फ 7.6mm है। यह मोबाइल का जो Aurora कलर है वह बहोत ही ज्यादा खूबसूरत है। इसके अलावा Stellar Black कलर भी मिलता है।
- Display:- दोस्तो Oppo की रेनो सीरीज में डिस्प्ले भी बढ़िया देखने मिलते है। यह मोबाइल में 6.55 इंच का FHD+ Amoled डिस्प्ले दिया गया है। जोकि 2400×1080 पिक्सेल रिसोल्यूशन के साथ आता है। इसमें 90Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट दिया गया है। इतना ही नही दोस्तो यह डिस्प्ले कवर्ड डिजाइन के साथ दिया गया है जोकि इस मोबाइल की डिस्प्ले को Premum बनाता है। साथ ही 800 निट्स कि Brightness दी गयी है।
- Ram and Storage:- दोस्तो इस मोबाइल में LPDDR4X Ram Type दिया गया है ओर साथ मे UFS 3.1 Storage Type दिया गया है। इसमें वर्चुअल Ram का भी सपोर्ट दिया गया है यानी कि इंटरनल स्टोरेज को हम रैम की तरह यूज़ कर सकते है। वर्चुअल रैम को 7 GB तक बढ़ा सकते है। इसके लिए सेटिंग में इसका अलग से ऑप्शन दिया गया है।
- Camera:- दोस्तो Reno Series में कैमरा सेंट्रिक मोबाइल देखने मिलते है। यह मोबाइल में रियर साइड में क्वॉड कैमेरा सेटअप दिया गया है जिसमे प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है ओर साथ मे 2+2 मेगापिक्सल के माइक्रो ओर डेप्थ सेंसर दिया गया है। दोस्तो यह मोबाइल के कैमरे मे कही सारे फीचर्स मिलते है जैसे कि Bokeh Flare Portrait Video, AI Highlight video ओर इसके अलावा भी कही सारे फीचर्स दिए गए है।
- Front Camera:- दोस्तो इसमें फ्रंट में लेफ्ट साइड में 32 मेगापिक्सल पंच हॉल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
- Sensors:- यह मोबाइल में सभी जरूरी सेंसर दिए गए है ओर साथ मे इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
- Ports&Button:- इस मोबाइल में लेफ्ट साइड में वोल्युम बटन दिए गए है ओर राइट साइड मे पावर बटन दिया गया है। इसमें Type C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है ओर नीचे की तरफ पहला माइक्रोफोन दिया गया है और ऊपर की तरफ सेकंडरी माइक्रोफोन दिया गया है। इसमें 3.5mm हेडफोन जेक नही दिया गया।
- Speaker:- दोस्तो इस मोबाइल में नीचे की तरफ सिंगल मोनो स्पीकर दिया गया है जोकि डॉल्बी एटमॉस के साथ आता है।
- Sim Slot:- दोस्तो इस मोबाइल में नीचे की तरफ ड्यूल नेनो सिम स्लॉट दिया गया है। इस लिए इसमें मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल नही कर सकते।
- Battery:- दोस्तो इस मोबाइल में 4500 mAh की बैटरी दी गई है जोकि एक दिन का बैटरी बैकअप नॉर्मल यूज़ में आराम से दे देंगा। दोस्तो साथ मे 65 वॉल्ट का Super Vooc 2.0 फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है जोकि सिर्फ 31 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्जिंग कर देंगा।
- Android Version:- दोस्तो इस मोबाइल में Out Of The Box Android 11 दिया गया है।
- OS:- इस मोबाइल में Oppo का Custom OS Color OS 11.3 दिया गया जोकि काफी बढ़िया ओर क्लिन है।
- Performance:- दोस्तो यह मोबाइल में दिया गया है Medea Tek का Dimencity 1200 Prosesor जॉकी एक 5G Prosesor है। दोस्तो यह प्रोसेसर काफी ज्यादा पावर फुल है ओर यह 6nm Tecnology पर बेस्ड है इस वजह से काफी ज्यादा बैटरी एफिशिएंट है।
- Price:- दोस्तो इस मोबाइल की प्राइस के बारे में बात करे तो इसकी प्राइस प्रीमीयम ही है। इस मोबाइल का सिर्फ एक ही वेरिएंट लॉन्च हुआ है 12GB Ram ओर 256GB Storage ओर इसकी प्राइस रखी गईं है 39,990 यह एक फ्लैगशिप मोबाईल है तो प्राइस तो ज्यादा होंगी ही लेकिन ऑफर्स ओर सेल में यह Mobile काफी चिप में मील जाता है। ओर इस प्राइस पर यह मोबाइल एक बढ़िया ऑप्शन बन जाता है। Boy Now
- Highlight:- दोस्तो इस मोबाइल के की पॉइन्ट की बात करे तो इस मोबाइल में बढ़िया कवर्ड डिस्प्ले दिया गया है साथ मे इसका जो डिजाइन है वह भी One Of The Best है। 65W का चार्जर ओर साथ मे इसमें 12GB Ram प्लस 7GB Ram ओर एक्सपैंड कर सकते है यह भी बढ़िया फीचर्स है।
तो दोस्तो आपको यह मोबाइल की जानकारी केसी लगी? अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेर जरूर करे।