Motorola Jaldhi Launch Karne Vala Edge 20 Series Ke हेलो एन्ड वेलकम दोस्तो में हूं आपका दोस्त भावेश एन्ड आज में आपके लिए Upcoming New Smartphone की जानकारी लेकर आया हु। दोस्तो Motorola पिछले एक साल से बहोत ही बढ़िया काम कर रहा है। और रियली रियली गुड वैल्यू फ़ॉर मनी smartphone launch कर रहा है। Motorala ने भारत मे सबसे पहले 20 हजार की रेन्ज का 5G Smartphone Launch किया था। इसके बाद भारत का सबसे सस्ता Snapdragon 732G Processor वाला स्मार्टफोन Launch किया। दोस्तो Motorola के Mobile की खास बात उनका क्लिन UI है वह Stock Android प्रोवाइड करते है।
दोस्तो अब Motorola अपनी एक ओर नई Smartphone Series Launch करने वाला है इस Series का नाम रहने वाला ले Motorola Edge 20 Series दोस्तो इस Series में दो Smartphone Launch होने वाले है Edge 20 ओर Edge 20 Fusion। दोस्तो यह Smartphone इससे पहले ग्लोबल मार्केट में launch हो चुके है। दोस्तो इस पोस्ट में हम बात करने वाले है Motorola Edge 20 Fusion 5G के बारे में तो दोस्तो अगर आप भी एक नया Smartphone खरीदने के बारे में सोच रहे हो तो इस पोस्ट को जरूर पढ़िएगा क्योकि इस पोस्ट में Motorola Edge 20 Fusion 5G की सारी जानकारी मिलने वाली है।
- Specifications:- दोस्तो सबसे पहले हम बात करते है Motorola Edge 20 Fusion 5G Mobile के Specifications के बारे में दोस्तो इस Mobile सेम वही Specifications देखने मिलेंगे जोकि ग्लोबल मार्केट में देखने मिलते है। लेकिन दोस्तो ग्लोबल मार्केट में इस Mobile में Midea Tek का Dimensity 720 Processor यूज़ किया गया था ओर भारत मे इस Mobile में Midea Tek का Dimensity 800U Processor देखने मिलेगा जोकि काफी अच्छी बात है। इसके अलावा और कोई ज्यादा चेन्जिस देखने नही मिलेंगे।
- Build,Design&Color:- दोस्तो Build And Design की बात करे तो इस Mobile फ्रंट में कोर्निंग गोरिल ग्लास का प्रोटेक्शन देखने मिलेगा और बैक साइड में पॉलीकार्बोनेट प्लास्टिक बैक पैनल देखने मिलेगा। ग्लॉसी फिनिश के साथ बैक पैनल देखने मिलेगा। यह मोबाइल लाइट वेट ओर पतला होने वाला है। इसमें दो कलर वेरिएंट देखने मिलेंगे ब्लैक ओर ब्लू।
- Display:- दोस्तो Motorola Edge 20 Fusion 5G Mobile का Display काफी बढ़िया होने वाला है। क्योंकि इसमें 6.7 इंच का FHD+ Amoled Display देखने मिलेगा। जोकि 90Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट ओर 10Bit Color के साथ आता है।
- Ram and Storage Type:- इसमे LPDDR4X Ram Type ओर UFS 2.2 Storage Type मिलेंगा।
- Camera:- दोस्तो इस Mobile के कैमरा बहोत ही खास होने वाले है क्योंकि इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाने वाला है और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड+माइक्रो सेंसर दिया जायेगा। दोस्तो अल्ट्रा वाइड ओर माइक्रो सेंसर दोनो का काम एक ही सेंसर से होने वाला है। तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होने वाला है।
- Front Camera:- दोस्तो इसमें फ्रंट में सेंटर पंच हॉल सेल्फी कैमरा मिलेगा जोकि 32 मेगापिक्सल का होने वाला है।
- Sensors:- इसमे आपको सभी Sensors देखने मिल जाएंगे। इसमे इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट भी देखने मिलेगा।
- Ports&Button :- दोस्तो इसमें राइट साइड में वोल्यू बटन ओर पावर बटन देखने मिलेगा। नीचे की तरफ Type-C चार्जिंग पोर्ट ओर 3.5mm हेडफोन जैक देखने मिलेगा। नीचे प्रायमरी माइक्रोफोन ओर ऊपर सेकंडरी माइक्रोफोन देखने मिलेगा।
- Speaker:- दोस्तो इसमें नीचे सिंगल मोनो स्पीकर मिलने वाला है।
- Sim Slot:- इसमे हाइब्रिड Sim Slot दिया गया है। जिसमे एक साथ 2 सिमकार्ड या एक सिमकार्ड ओर एक SD कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हो।
- Battery:- इसमे 5000 mAh की बड़ी बैटरी देखने मिलेंगी ओर 30W का Turbo Fast Charger भी देखने मिलेगा।
- Android Version&OS:- इसमे Android 11 ओर Stock Android OS देखने मिलेगा।
- Performance:- दोस्तो Motorola Edge 20 Fusion 5G Mobile मे Midea Tek का Dimensity 800U Processor देखने मिलेगा जोकि 5G Processor है। दोस्तो इसमें 13 5G बैंड का सपोर्ट मिलने वाला है जोकि बहोत बढ़िया बात है। दोस्तो ग्लोबल मार्केट में Midea Tek Dimensity 720 Processor देखने मिलता है लेकिन भारत मे 800U Processor मिलने वाला है।
- Highlight:- दोस्तो Motorola Edge 20 Fusion 5G मोबाइल के Highlighting फीचर की बात करे तो इसमें 10Bit Amoled डिस्प्ले दिया गया है इस वजह से इसमे बढ़िया कलर देखने मिलेंगे, साथ मे 13 5G बैंड का सपोर्ट दिया गया है, साथ मे यह Mobile को PC और लेपटॉप के साथ भी connet हो सकता है और 108 मेगापिक्सएल का कैमरा इस Mobile के Hightlighing फीचर है।
- Expected Price:- दोस्तो Motorola Edge 20 Fusion 5G मोबाइल के बेस वेरिएंट 6GB Ram और 128GB Storage की Expected Price 21499 रूपए होने वाली है और 8GB Ram 128GB Storage वाले वेरिएंट की Price 23999 होने वाली है।
- Launch Date:- दोस्तो इस Mobile के Launch Date की बात करे तो इस Mobile को 17 अगस्त 2021 के दिन दोपहर 12 बजे Launch किया जायेगा। Buy Now
दोस्तो अगर आप भी एक नया Mobile खरीद ने के बारे में सोच रहे हो इस Mobile के Launch होने तक जरूर रूक सकते हो। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेर जरूर करे।
Vivo’s New Mobile V21e 5G
निष्कर्ष:- दोस्तो आपको कही पर गलती लगे तो कमेंट में इन्फॉर्म जरूर करे। और ऐसी ही मजेदार जानकारी पाने के लिए वेबसाइट को बुकमार्क जरूर करे। धन्यवाद