हेलो एन्ड वेलकम दोस्तो मेंहू आपका दोस्त भावेश एन्ड आज में आपके लिए एक ओर नए Smartphone की जानकारी लेकर आया हु। दोस्तो आज हम बात करने वाले है एक ऐसे Smartphone की जिसमे मिलती है 7000mAh की मॉन्स्टर बैटरी दोस्तो इसे हम बैटरी नही बल्कि बैटरा भी बोल सकते है। दोस्तो 7000mAh की बैटरी अबतक सिर्फ सैमसंग के मोबाइल में देखने मिलती थी जोकि 20-25 हजार कि रेन्ज के Mobile होतें है। लेकिन दोस्तो अब Tecno ने कमाल कर दिया है और भारत का सबसे सस्ता 7000mAh बैटरी वाला Smartphone Launch किया है। दोस्तो Tecno अपनी Pova Series में अच्छी गेमिंग हो सके वैसे Smartphone Launch करता है। इससे पहले Tecno ने Pova Series में Pova 1 Smartphone Launch किया था ओर अब इसका सक्सेसर Pova 2 Smartphone भी Launch कर दिया है।
दोस्तों यह Smartphone एक बढ़िया ऑल राउंडर Smartphone है, इसमें बड़ी बैटरी तो मिलती ही है लेकिन साथ मे अच्छा कैमरा, अच्छा Processor बड़ी डिस्प्ले ओर बढ़िया डिजाइन भी मिलती है। दोस्तो यह Mobile 10-11 हाजर के रेन्ज का है और इस Price पर यह एक धांसू ऑप्शन है। अगर आपको इसी Price रेन्ज तक कोई Smartphone खरीदना है तो यह आपके लिए एक बढ़िया Smartphone हो सकता है। और दोस्तो यह ऑनलाइन क्लास के लिए बेस्ट ओप्शन बन जाता है। दोस्तो इस पोस्ट में आपको इस Mobile की सारी जानकारी मिलने वाली है इस लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़िएगा।
- Build, Design And Color:- दोस्तो सबसे पहले हम बात करते है इसके Build ओर Design के बारे में दोस्तो इसमें फ्रंट साइड में 9H Hardness ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है ओर बैक साइड में पॉलीकार्बोनेट प्लास्टिक बैक पैनल दिया गया है जोकि टेक्सचर फिनिश के साथ आता है। इसका Design बेहद ही खूबसूरत लगता है। यह Mobile 231 ग्राम वजन और 9.6mm की थिकनेस के साथ आता है। बड़ी बैटरी होने की वजह से यह Mobile बड़ा और बल्कि है। इसमें 3 अलग अलग कलर वेरिएंट भी है Dazzle Black, Energy Blue ओर Polar Silver।
- Display:- दोस्तो इस Mobile में 6.95 इंच का बड़ा FHD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। जोकि 2400×1080 रिसोल्यूशन के साथ आता है। साथ मे 480 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है ओर 180Hz का टच सेम्पलिंग रेट दिया गया है।
- Ram and Storage:- दोस्तो इस में LPDDR4X Ram Type दिया गया है ओर eMMC 5.1 Storage Type दिया गया है।
- Camera:- दोस्तो इसमें Quad Rear Camera सेटअप दिया गया है जिसमे 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेन्सर दिया गया है। इसके अलावा 2MP माइक्रो, 2MP डेप्थ ओर एक AI लेंस दिया गया है। इसमें अल्ट्रा वाइड एंगल लेन्स देखने नही मिलता। इसमें 2K Time-Lapse Videography ओर Super Al Night Vision जैसे फीचर्स दिए गए है।
- Front Camera:- दोस्तो इसमें फ्रंट साइड में सेंटर पंच हॉल 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जोकि स्मूथ फ़ोटो खिंचता है ओर नॉर्मल लाइट कंडीशन में अच्छे फ़ोटो आते है।
- Sensors:- इस मोबाइल में सभी जरूरी सेंसर दिए गए है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जोकि काफी फ़ास्ट है ओर फेस अनलॉक भी दिया गया है।
- Ports&Button:- इस Mobile में राइट साइड मे पावर बटन ओर वॉल्यूम बटन दिए गए है। नीचे Type C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है ओर साथ प्रायमरी माइक्रोफोन दिया गया है। साथ मे निचे की तरफ 3.5mm जैक भी दिया गया है।
- Speaker:- दोस्तो इस Mobile में स्पीकर ज्यादा अच्छा देखने नही मिलता क्योकि इसमें ऊपर इयरपीस में स्पीकर दिया गया है। इसके अलावा और कोई स्पीकर देखने नही मिलता।
- Sim Slot:- दोस्तो इस Mobile में लेफ्ट साइड में डेडिकेटेड सिम स्लॉट दिया गया है। इसमें एक साथ दो सिम कार्ड और एक SD कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हों।
- Battery:- दोस्तो इस Mobile का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट इसकी बैटरी ही हैं। इसमें 7000mAh की बडी सी बैटरी दी गई है जिससे आपको दो तीन दिन का बैटरी बैकप मिल जायेगा। इसको चार्ज करने के लिए 18W का Dual IC Flash चार्जर दिया गया है। जिससे नॉर्मल 18W के चार्जर के कंपेर में 40 प्रतिशत फ़ास्ट चार्जिंग होता है।
- Android Version:- दोस्तो इस Mobile में Android 11 दिया गया है।
- OS:- दोस्तो इसमें Tecno का कस्टम OS HiOS 7.6 दिया गया है।
- Performance:- दोस्तो इस Mobile में MediaTek का Helio G85 Processor यूज़ किया गया है। जोकि काफी कैपेबल ओर पावरफूल Processor है।
- Price:- दोस्तो अब बात करते है इस Mobile की Price के बारे में दोस्तो इस Mobile के बेस वेरिएंट 4GB Ram ओर 64GB Storage को Launch किया गया है सिर्फ 10999 में दोस्तो इस Mobile के स्पेक्स देखते हुए इसकी Price बहोत बढ़िया है। Buy Now
- Highlight:– दोस्तो इस Mobile के Highlighting फीचर्स की बात करे तो इसका सबसे पहला ओर बडा Highlighting फीचर है इसकी 7000mAh की मॉन्स्टर बैटरी है। इसके अलावा इसमें रियर में क्वेड LED फ़्लैश लाइट दी गयी है और फ्रंट में ड्यूल LED फ़्लैश लाइट दी गयी है, साथ मे ड्यूल IC चार्जिंग टेक्नोलॉजी, बड़ा डिस्प्ले ओर इसकी Price इस Mobile को खास बनाती है।
तो दोस्तो आपको यह मोबाइल की जानकारी केसी लगी? अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेर जरूर करे।
Top 5 Phone Under 15000 In India 2021. Budget Phone.
निष्कर्ष:- दोस्तो आपको कहि पर गलती लगे तो कमेंट मे इन्फॉर्म जरूर करे और ऐसी ही बढ़िया जानकारी पाने के लिए वेबसाइट को बुकमार्क जरूर करे। धन्यवाद