हेलो एन्ड वेलकम दोस्तो मेंहू आपका दोस्त भावेश एन्ड आज में आपके लिए एक ओर नए Smartphone की जानकारी लेकर आया हु। दोस्तो जैसे कि आप जानते ही होंगे कि भारत मे इस वक्त चाइनीस Smartphone Brand का दबदबा बना हुआ है। ऐसे में भारतीय Smartphone Brand Micromax अब धीरे धीरे वापसी कर रहा है इस लिए अभी Micromax Budget Category में अपने Smartphone Launch कर रहा है। दोस्तो इससे पहले Micromax ने शानदार कमबैक करते हुए IN 1B ओर IN Note 1 Smartphone Launch किये थे। इसके बाद एक ओर नया Smartphone IN 1 Launch किया था। इसके बाद से कोई और Smartphone Launch नही किया था। लेकिन हाल ही में Micromax ने अपना एक ओर नया Smartphone Launch कर दिया है।
दोस्तो इस Mobile का नाम है Micromax IN 2B दोस्तो यह Mobile 8 हजार के नीचे का है। इस वजह से इसमें ठीक ठाक स्पेक्स देखने मिलते है। लेकिन अगर हम Compare करे किसी ओर 8 हजार के Mobile के साथ तो यह Smartphone नम्बर 1 बनकर आता है। दोस्तो इस प्राइस रेंज में इस मोबाइल जैसे स्पेक्स कोई चाइनीस ब्रांड नही देता। तो दोस्तो अगर आप कोई 8 हजार के आसपास का मोबाइल खरीदने के बारे में सोच रहे हो तो आपके लिए यह एक बढ़िया ओप्शन हो सकता है। दोस्तो इस पोस्ट को आप पूरा पढ़िएगा क्योकि इस पोस्ट में आपको इस मोबाईल की सारी जानकारी मिलने वाली है।
- Build, Design And Color:- दोस्तो इस Mobile की Build ओर Design की बात करे तो इसमें फ्रंट में 8H Hardness ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है ओर बैक साइड में प्लास्टिक बैक पैनल दिया गया है जोकि टेक्सचर डिजाइन के साथ आता है। यह मोबाइल 190 ग्राम वजन और 8.63mm की थिकनेस के साथ आता है। इसमें तीन कलर वेरिएंट है Black, Blue ओर Green।
- Display:- दोस्तो इस Mobile में 6.52 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। जोकि 1600×720 पिक्सेल रिसोल्यूशन के साथ आता है। डिस्प्ले काफी बड़ा है इस वजह से मल्टी मिडिया एक्सपीरियंस अच्छा रहेगा।
- Ram and Storage:- दोस्तो इस में LPDDR4X Ram Type दिया गया है ओर साथ मे eMMC 5.1 Storage Type दिया गया है।
- Camera:- दोस्तो इस Mobile में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेन्सर दिया गया है ओर 2 मेगापिक्सल पोट्रेट लेंस दिया गया है। इस प्राइस रेंज के हिसाब से कैमेरा अच्छा है।
- Front Camera:- दोस्तो इस Mobile फ्रंट में वॉटर ड्रॉप नौच सेल्फी कैमरा दिया गया है जोकि 5 मेगापिक्सल का है।
- Sensors:- इस मोबाइल में सभी काम के सेंसर दिए गए है ओर साथ मे रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जोकि काफी अच्छी बात के क्योकि इस प्राइस पर कुछ Brand फिंगरप्रिंट सेंसर देते ही नही है।
- Ports&Button:- दोस्तो इसमें राइट साइड मे पावर बटन ओर वॉल्यूम बटन दिए गए है। इसमें Type C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है यह भी बढ़िया बात है ओर नीचे की तरफ प्रायमरी माइक्रोफोन दिया गया है। सेकंडरी माइक्रोफोन देखने नही मिलता। नीचे की तरफ 3.5mm जैक भी दिया गया है।
- Speaker:- दोस्तो इस Mobile में बैक साइड में नीचे की तरफ सिंगल मोनो स्पीकर दिया गया है।
- Sim Slot:- दोस्तो इसमें लेफ्ट साइड में डेडिकेटेड सिम स्लॉट दिया गया है। यानी कि इसमें एक साथ दो सिम ओर एक SD कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकते हो।
- Battery:- दोस्तो इस Mobile में 5000 mAh की बैटरी दी गयी है जोकि एक दो दिन का बैटरी बैकअप आराम से दे देंगा। इसके साथ Type-C 10W का चार्जर दिया गया है।
- Android Version:- दोस्तो इस Mobile में Out Of The Box Android 11 दिया गया है।
- OS:- दोस्तो अब OS के मामले में Micromax अच्छा काम कर रहा है। वह एकदम क्लीन Stock Android OS दे रहे है।
- Performance:- इस Mobile में डिफरेंट Processor यूज़ किया गया है। इसमें यूनिसोक का T610 Processor यूज़ किया गया है जोकि 12nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। जोकि इस Price के हसाब से अच्छा है। कमसे कम यह G25-35 से तो अच्छा ही है। इसका अंतूतू स्कोर 180000 के उपर जाता है।
- Price:- दोस्तो इस Mobile के बेस वेरिएंट 4GB Ram ओर 64GB Storage की Price 7999 रुपए रखी गई है। दोस्तो यह इस प्राइस पर बेस्ट Smartphone बन जाता है क्योकि 8 हजार की Price में 4GB Ram ओर 64GB Storage कोई और ब्रांड नही दे रहा है। इस वजह से यह Mobile अंडर 8 हजार में बेस्ट Smartphone है। Buy Now
तो दोस्तो आपको यह मोबाइल की जानकारी केसी लगी? अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेर जरूर करे ओर Micromax भारत का Brand है तो सपोर्ट जरूर करना।
Most Affordable 7000mAh Battery Smartphone/Chippest 7000mAh Battery Smartphone Tecno Pova 2
निष्कर्ष:- दोस्तो आपको कहि पर गलती लगे तो कमेंट मे इन्फॉर्म जरूर करे और ऐसी ही बढ़िया जानकारी पाने के लिए वेबसाइट को बुकमार्क जरूर करे। धन्यवाद