Lenovo ने samsung और apple से टक्कर लेने के लिए भारतीय मार्किट में अपना एक tablet लॉन्च किया है।
जिसका नाम Lenovo tab P11 Pro है
Samsung Galaxy S7 Pro और Apple iPad Air 2020 tablets से टक्कर लेने के लिए Lenovo अपना यह tablet भारत में lounch किया है।
Lenovo अपने इस tablets में Dolby vision और HDR support जैसे कई बेहतरीन खासियत दिए है ,
Lenovo के इस टेबलेट में instant unlock के लिए invalid time of flight sensor देता है।
Lenovo tab P11 Pro price और offer
Lenovo ने अपने इस tablet Lenovo tab P11 Pro का Price भारतीय मार्किट में 44,999 रूपये रखा है।
जो आपको Slate grey color में देखने को मिलने वाला है।
और इस तब की sale 14 फरवरी से E-Commerce साइट flipcart और amazon पर सुरु की गयी है।
lonching offer के चलते आप इस tablet को आप 49,999 में खरीद सकते है।
साथ ही आपको 10,000 का tablet cover free में मिलेगा।
- बेहतरीन प्रोसेसर के साथ vivo S7t 5G को vivo ने किया lounch , जाने इसकी कीमत
- 4K डिस्प्ले वाला Xiaomi ने अपना Mi TV Q1 को किया लॉन्च. जबरदस्त फीचर्स
tab P11 Pro specifications:
2560*1600 पिक्सल्स के resolution के साथ लेनोवोके इस tablet में 11.5 इंच का WQXGA display दिया गया है।
इस डिस्प्ले के साथ ही आपको Dolby vision और HDR support दिया गयाहै।
processor की बात करे तो आपको Lenovo अपने इस Lenovo tab P11 Pro tablet को Octa Core Snapdragon 730G processor से Setup किया गया है।
इस tablet के फ़्रंट में 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, और 8MP का infrared camera sensor दिया गया है।
इसके साथ ही इस tablet में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसमे 13 megapixal का प्राइमरी कैमरा और 5MP का secondary camera दिया गया है। साथ ही Wide Angle lens भी आपको देखने को मिल जाता है।
सबसे खास बात ये है की Lenovo tab P11 Pro tablet की बैटरी आपको 15 घन्टे तक का बैकअप देगा।
यही नहीं कंपनी का ये दावा है की आप इसके बैटरी को एक बार 100% तक चार्ज करने के बाद 3 घंटे का 5 फिल्म आप देख सकते है।
और इस tablet में Quad JBL स्पीकर देखने को मिलता है और इसके साथ ही dolby atmos support भी दिया गया है।