हेलो एन्ड वेलकम दोस्तो मेंहू आपका दोस्त भावेश एन्ड आज में आपके लिए एक ओर नए Smartphone की जानकारी लेकर आया हु। दोस्तो जैसे कि आप जानते ही हो की अब सारे Smartphone Brand अलग से आने नए नए Sub Brand Launch कर रहा है। ऐसे ही Vivo ने भी अपना नया Sub Brand IQOO को मार्केट में उतारा है। 2 साल पहले इसमें IQOO 3 नाम का एक स्मार्टफोन LAUNCH किया था जोकि काफी बढ़िया स्मार्टफोन साबित हुआ था। लेकिन इसके बाद से IQOO ने दूसरा स्मार्टफोन LAUNCH करने में बहोत देर करदी लेकिन इस बार उन्होंने अच्छा काम किया कि भलेही देर आये लेकिन दुरुस्त आये। IQOO ने IQOO 3 के सक्सेसर के रूप में IQOO 7 Series Launch की जोकि काफी तगड़ी ओर Value For Money है। इस Series में IQOO 7 ओर IQOO 7 Legend ऐसे दो स्मार्टफोन Launch हुए थे। दोनो ही SD 800 Series Soc के साथ Launch हुए थे इस वजह से 30 से 40 हजार की रेंज के मोबाइल थे।
दोस्तो अब IQOO ने एक ओर नया तगड़ा 20 हजार के नीचे का Smartphone Launch कर दिया है। तो दोस्तो अगर आपको एक बढ़िया ऑल राउंडर गेमिंग स्मार्टफोन खरीदना है और आपका बजट 20 हजार का है तो आप इस Mobile को एक बार जरूर चेक कर सकते हो। दोस्तो इस पोस्ट में आपको इस Mobile की पूरी जानकारी मिलने वाली है इस लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़िएगा।
- Build, Design And Color:- दोस्तो इस Mobile की Build ओर Design की बात करे तो इसमें फ्रंट साइड में Panda ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है ओर बैक साइड में पॉलीकार्बोनेट ग्लॉसी फिनिश के साथ बैक पैनल दिया गया है। यह मोबाइल 185 ग्राम वजन और 8.5mm की थिकनेस के साथ आता है। बहोत ज्यादा हैवी या बहोत ज्यादा स्लिम या हल्का नही है एवरेज टाइप का है। दोस्तो इस मोबाइल को दो कलर वेरिएंट में में Launch किया गया है पहला Ace Black ओर दूसरा Cyber Blue दोस्तो Cyber Blue एकदम किलर लुक देता है यह एकदम रंग बे रंगी Smartphone है।
- Display:- दोस्तो इस Mobile में 6.58 इंच का FHD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। जोकि 2400×1080 पिक्सेल रिसोल्यूशन के साथ आता है। साथ ही इसमें 120Hz Fast Refrash Rate दिया गया है। दोस्तो डिस्प्ले काफी बड़ा और अच्छा है आपको इससे मल्टी मीडिया एक्सपीरियंस अच्छा मिलेगा।
- Ram and Storage:- दोस्तो इस में LPDDR4X Ram Type दिया गया है ओर साथ मे UFS 2.2 Storage Type दिया गया है। साथ मे वर्चुअल Ram का सपोर्ट भी दिया गया है।
- Camera:- दोस्तो इस Mobile में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेन्सर दिया गया है जोकि सैमसंग का GW3 सेंसर है। 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है और साथ मे 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर भी दिया गया है। दोस्तो इस मोबाइल का कैमरा भी बढ़िया है।
- Front Camera:- दोस्तो इस Mobile फ्रंट में वॉटर ड्रॉप नौच सेल्फी कैमरा दिया गया है जोकि 16 मेगापिक्सल का है। जिससे अच्छी सेल्फी निकल ती है।
- Sensors:- इस मोबाइल में सभी सेंसर दिए गए है ओर साथ मे साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जोकि काफी ज्यादा फ़ास्ट है। फेस अनलॉक का फीचर भी दिया गया है।
- Ports&Button:- दोस्तो इसमें राइट साइड मे पावर बटन ओर वोलुएम बटन दिए गए है। इसमें Type C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है ओर नीचे की तरफ प्रायमरी माइक्रोफोन और ऊपर की तरफ सेकंडरी माइक्रोफोन दिया गया है ओर नीचे 3.5mm जैक भी दिया गया है।
- Speaker:- दोस्तो इस Mobile में नीचे की तरफ सिंगल मोनो स्पीकर दिया गया है। जोकि काफी बढ़िया Bass ओर लाउडनेस के साथ आता है।
- Sim Slot:- दोस्तो इसमें ऊपर की तरफ हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है। इस लिए एक साथ दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और एक SD कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हो।
- Battery:- दोस्तो बैटरी की बात की जाए तो इसमें 4400 mAh की बैटरी दी गयी है। जिससे नॉर्मल यूज़ में एक दिन का बैटरी बैकअप मिलजाता है। साथ मे दोस्तो इसको चार्ज करने के लिए 55W का फ़्लैश चार्जर दिया गया है। जोकि 50 मिनट के आसपास 0 से 100 प्रतिशत चार्जिंग कर देता है।
- Android Version:- दोस्तो इस Mobile में Out Of The Box Android 11 दिया गया है।
- OS:- दोस्तो OS की बात करे तो इसमें Funtouch OS 11.1 दिया गया है जोकि Close To Stock Android है।
- Performance:- दोस्तो अब बात करते है इस Mobile के Performance की दोस्तो इसमें दिया गया है Qualcomm Snapdragon 768G Processor जोकि 7nm पर बेस्ड 5G Processor है। यह Octa Core Processor है। इसमें KRYO 475 CPU ओर ADRENO 620 GPU दिया गया है।
- Price:- दोस्तो इस Mobile के बेस वेरिएंट 6GB Ram ओर 128GB Storage की Price 19999 रुपए रखी गई है। दोस्तो यह इस प्राइस ओर एक बढ़िया ऑल राउंडर ओप्शन बन जाता है। BuyNow
- Highlight:- दोस्तो इस Mobile के Highlighting फीचर्स की बात करे तो इसमें 120Hz Fast Refrash Rate के साथ बडा डिसप्ले मिलता है, 55W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है, Ram Expand System यानी कि वर्चुअल Ram का भी सपोर्ट दिया गया है, ओर इसका Processor SD 768G इस Mobile को खास बनाता है। दोस्तो यह सारे फीचर्स अंडर 20 हजार में मिलते है जोकि काफी बढ़िया बात है।
तो दोस्तो आपको यह मोबाइल की जानकारी केसी लगी? अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेर जरूर करे।
Vivo’s New Mobile V21e 5G
निष्कर्ष:- दोस्तो आपको कहि पर गलती लगे तो कमेंट मे इन्फॉर्म जरूर करे और ऐसी ही बढ़िया जानकारी पाने के लिए वेबसाइट को बुकमार्क जरूर करे। धन्यवाद