Google pixel 4a review: Google Pixel 4a Smartphone हमें 6GB RAM और 128GB की स्टोरेज के साथ देखने को मिल जाता है । साथ ही Snapdragon 730G processor और12 MP का dual rear camera देखने को मिल जाता है। तो दोस्तों चलिए आज हम Google pixel 4a review में हम इसके खास फीचर्स के बारे में विस्तार से जानेंगे।
Table of Contents
Google pixel 4a review In HIndi
दोस्तों हम सभी लोग जानते है की google के samartphone में हमें कितने बेहतरीन featurs देखने को मिलते है। आज हम google pixel 4a review देखेंगे। जिसमे हम इसके सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानेंगे। क्योकि हमें अन्य smartphone में दिखाए कुछ और जाते है, और असल में होते कुछ और है। जो की इसमें नहीं है। हमें जो दिखाया जाता है, वही होता भी है। यही कारण है की ये स्मार्टफोन अन्य smartphone के मुकाबले काफी advance होते है। तो चलिए google pixel 4a review in hindi में देखते है। इन्हे भी जाने : MOTOROLA G60 Smartphone Specification review in hindi 2021.

google pixel 4a Design:
ये हमें Polycarbonate unibody design के साथ देखने को मिल जाता है। जिसकी वजह से यह बिल्कुल क्लीन , स्मूथ लगता है। वही इसके वजन की बात करे तो यह स्मार्टफोन 140 g का है। जो अन्य smartphone के मुकाबले हमें हल्का देखने को मिल जाता है। और 8.2mm पतला है।
वही हर smartphone की तरह google pixel 4a smartphone के right side में Volume controls के ऊपर green accent Colour में Power lock और unlock button देखने को मिल जाता है। और इसके ऊपर secondary microphone के बगल में 3.5 mm का headphone jack मिल जाता है। इसके साथ ही google pixel 4a smartphone के left side में sim card jack मिल जाता है। इसमें आप केवल एक ही सिम का use कर सकते है।
और google pixel 4a के पीछे आपको secourity के लिए इसमें हमें fast unlocking Fingerprint sensor देखने को मिल जाता है। और गूगल का शानदार लोगो देखने को मिल जाता है। वही google pixel 4a smartphone के निचे Primary microphone, Stereo Speakers और उनके बिच में USB टाइप-C पोर्ट देखने को मिल जाता है।
Display Of google pixel 4a
Display की बात करे तो google pixel 4a smartphone में हमें 5.8 Inches की FHD+ OLED display है । जिसका resolution 1080 x 2340 pixals है। और aspect ratio 19.5:9 के साथ आता है। जो की एक punch hole style में HDR support के साथ हमें देखने को मिल जाता है। इसके डिस्प्ले पर आपको Glass 3 cover glass का Protection देखने को मिल जाता है। OLED display होने के वजह से इसमें आपको इसमें video और photo देखने में बहुत मजा आने वाला है।

Processor Of google pixel 4a :
बात करे इसके Processor की तो google pixel 4a Smartphone में हमें Qualcomm का next generation वाला Snapdragon™ 730G Processor देखने को मिल जाता है। जो 2.2 GHz speed के साथ आता है। इसके साथ ही यह Octa-core Processor है। वही google pixel 4a में Android का letest version Android 11 Operating system देखने को मिल जाता है। सबसे मजे की बात ये है की आने वाले 3 सालो तक गूगल इस स्मार्टफोन में सबसे पहले अपडेट भेज देगा।
इसी के साथ अन्य स्मार्टफोन की तरह आपको google pixel 4a smartphone में अलग से फालतू के pre-Installed application देखने को नहीं मिलेगा। इस smartphone का UI बिल्कुल Clean और smooth हमें देखने को मिल जाता है। गूगल अपना हर एक स्मार्टफोन सेक्योरिटी का खास ध्यान रखकर बनाता है। इन्हे भी जाने : Honor Play 5 Smartphone: 64MP के साथ हो सकता है लांच , स्पेसिफिकेशन्स हुयी लिक।
google pixel 4a Camera Review:
अब बात आती है इसके कैमरा की तो इस google pixel 4a में 12.2 MP का Single rear Camera देखने को मिल जाता है , जो f/1.7 के अपर्चर और OIS के साथ आता है। इसमें हमें PDAF और optical stabilisation का dual – Pixal है जो की देखने को मिल जाता है। वही वीडियो रिकार्ड की बात करे तो 1080p की वीडियो 30 FPS, 60 FPS, 120 FPS व 720p की वीडियो 30 FPS, 60 FPS, 240 FPS और 4K की वीडियो 30 FPS के साथ recard कर सकते है।
यदि आप ये सोच रहे है की इसमें केवल एक कैमरा है और बहुत कम मेगापिक्सल का है, तो दोस्तों। इसका एक Camera अन्य smartphone के 4 कैमरा के बराबर हमें देखने को मिल जाता है। Featurs की बात करे तो google pixel 4a में आप सभी light जैसे Low light या high light आपको सभी light में Picture quality बेहतरीन देखने को मिल जाता है। picture quality के मामले में google Pixal के सभी smartphone अन्य smartphones से सबसे आगे रहे है।

वही सेल्फी के लिए इस smartphone में हमें 8-megapixel का sensor मिल जाता है, जो f/2.0 aperture के साथ देखने को मिल जाता है। जिसमे हमें Live HDR+, Night Sight, और Portrait Mode जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाता है। और 84° field की view angle के साथ आता है। इनके दोनों कैमरा में आपको picture quality अच्छी देखने को मिलेगा। front camera से वीडियो रिकार्ड की बात करे तो 1080p की वीडियो 30 FPS व 720p की वीडियो 30 FPS और 420p की वीडियो 30 FPS के साथ recard कर सकते है।
google pixel 4a specs:
वही इस smartphone में हमें 6 GB की LPDDR4X RAM देखने को मिल जाता है। और 128GB का storage भी देखन को मिल जाता है। ,
जिसको आप MicroSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते है। तो दोस्तों इसमें आपको RAM, display और Processor तीनो हमें धासु देखने को मिल जाते है। तो इसमें आप gaming बिल्कुल smoothly कर सकते है। साथ ही आप इसमें बणे से बणे game को High Setting पर खेल सकते है। तो चलिए आगे भी हम Google pixel 4a review देखते है।

google pixel 4a Battery:
वही battery की बात करे तो google pixel 4a smartphone में हमें 3140 mAh की एक Battery देखने को मिल जाता है। जो आपको पुरे दिन का backup दे देता है। इसी के साथ ही 18 W fast charging support भी देखने को मिल जाता है।
तो दोस्तों आपको ये लग रहा होगा की छोटी बैटरी है , लेकिन ऐसा नहीं है , ये देखने को छोटी जरूर है , लेकिन बैटरी लाइफ इसकी ज्यादा है। इन्हे भी जाने : भारत का सबसे सस्ता 5G Smartphone हुआ लांच: जाने इसके खास फीचर्स क्या है।
google pixel 4a price in india :
तो google pixel 4a स्मार्टफोन की Price india में One years की वारंटी के साथ आपको 36,570 रूपये में मिल जाता है। कलर की बात करे तो यह हमें Just Black में देखने को मिल जाता है। यदि आप इस smartphone को Amazon से Buy करते है तो आपको इस smartphone के price पर offers भी देखने को मिल जाता है।
google pixel 4a connectivity:
connectivity फीचर्स की बात करे तो इसमें हमें Wi-Fi 2.4 ,Bluetooth 5.0 , 2 microphones ,Stereo speakers , Single nano SIM , 3.5 mm का audio jack , USB Type-C और new Google Assistant जैसे कई featurs देखने को मिल जाते है।
Google Pixel 4a specifications
OS | Android 11 |
Display | 5.8 Inches FHD+ OLED display |
RAM | 6GB LPDDR4X RAM |
ROM | 128GB |
Processor | Snapdragon™ 730G Processor |
Battery | 3140 mAh |
Battery Life | 24 h |
Rear Camera | 12.2 MP |
front Camera | 8MP |
Price | 36,570 |
conclusion :
तो दोस्तों हम Google pixel 4a review artical में हमने Google pixel 4a Smartphone के बारे में विस्तार से जाना , जिसमे हमने इसके Display, Battery , Processor , camera , Design, Storage और Price in india के बारे में विस्तार से जाना।
तो दोस्तों आज का ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर से जरूर बताये। और क्या आपको Google pixel 4a के फीचर्स के बारे में जानकर अच्छा लगा। साथ ही इसे अपने दोस्तों में जरूर से जरूर शेयर करे। ताकि उन्हें भी इस Smartphone के बारे में सही जानकारी मिल सके।