हेलो एन्ड वेलकम दोस्तो मेंहू आपका दोस्त भावेश एन्ड आज में realme के एक ओर नए Smartphone की जानकारी देने वाला हु। दोस्तो यह Mobile पहले चाइना में Launch हुआ था। वहां पर यह Mobile realme GT Neo के नाम से Launch हुआ था। इस realme GT Neo Mobile को Rebrand करके realme ने भारत मे realme X7 Max नाम से Launch किया है। दोस्तों Mobile काफी बढ़िया ओर 7 5G बैंड के साथ आता है जोकि काफी बढ़िया बात है। और इसकी Price के बारे में तो क्या कहना दोस्तो यह Mobile जब आप किसी सेल में ख़रीदोंगे तब इस Mobile पर बहोत ही भारी भरकम छूट मिलती है। इस मोबाइल बहोत ज्यादा डिस्काउंट मिलता है।
पहले जब रियलमी में X7 सीरीज लॉन्च की थी तब उसमे दो मॉडल लॉन्च किए थे। realme X7 ओर realme X7 Pro इन दोनो Mobile की Price थोड़ी Over Price हो गई थी इस वजह से realme की आलोचना हुई थी लेकिन इस बार इस यह नये Mobile में Price का realme ने अच्छा ध्यान रखा है। तो दोस्तो अगर आपको एक बढ़िया ऑल राउंडर स्मार्टफोन खरीदना है तो यह मोबाइल आपके लिए बढ़िया ऑपशन हो सकता है। यह Mobile Best Value For Money Smartphones है। दोस्तो इसमें सभी चीज बढ़िया मिल जाती है। बढ़िया कैमेरा, बढ़िया डिस्प्ले, बढ़िया चार्जर ओर बढ़िया प्रोसेसर। तो आइए दोस्तो में आपको इस Mobile के पूरे स्पेक्स बताता हूं। दोस्तो इस मोबाइल की पूरी जानकारी पाने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़िएगा।
- Build, Design And Color:- दोस्तो इस Mobile में Front में ड्रैगन ट्रेल ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है और बैक साइड में पॉलीकार्बोनेट बैक पैनल दिया गया है जोकि टेक्सचर मेट फिनिश के साथ आता है। इसकी थिकनेस 8.4mm है ओर वजन 179 ग्राम है। दोस्तो इसमें मरक्यूरी सिल्वर, एस्ट्रोइड ब्लेक ओर मिल्की वेय, दोस्तो मिल्की वेय कलर बहोत ही अट्रेक्टिव ओर किलर दिखता है।
- Display:- दोस्तो इस Mobile में 6.43 इंच का FHD+ Super Amoled डिस्प्ले दिया गया है। जोकि 2400×1080 पिक्सेल रिसोल्यूशन के साथ आता है। साथ ही दोस्तो इसमें 120Hz Fast Refrash Rate दिया गया है और 360Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। जोकि इस Phone को काफी स्मूथ ओर फ़ास्ट बनाता है। साथ ही 1000 प्लस की पिक ब्राइटनेस दी गई है।
- Ram and Storage:- दोस्तो इस में LPDDR4X Ram Type दिया गया है ओर साथ मे UFS 3.1 Storage Type दिया गया है जोकि काफी बढ़िया बात है। दोस्तो UFS 3.1 Storage Type होने की वजह से Data ट्रांसफर ओर Copy Past ओर मल्टी टास्किंग में काफी बढ़िया स्पीड देखने मिलेंगी।
- Camera:- दोस्तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेन्सर दिया गया है और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। साथ मे 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर भी दिया गया है। दोस्तो इसका कैमेरा भी बढ़िया परफॉर्म करता है। 4K 60FPS पर वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते है।
- Front Camera:- दोस्तो इसमें फ्रंट में लेफ्ट साइड में छोटा सा पंच हॉल सेल्फी कैमरा दिया गया है जोकि 16 मेगापिक्सल का है।
- Sensors:- इस मोबाइल में सभी जरूरी सेंसर दिए गए है ओर साथ मे इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जोकि काफी फ़ास्ट है।
- Ports&Button:- इस Mobile में राइट साइड मे पावर बटन दिया गया है ओर लेफ्ट साइड में वोल्युम बटन दिए गए है। इसमें Type C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है ओर नीचे की तरफ प्रायमरी माइक्रोफोन और ऊपर की तरफ सेकंडरी माइक्रोफोन दिया गया है। ओर सबसे बड़ी बात की इसमें 3.5mm जैक भी दिया गया है।
- Speaker:- दोस्तो इस Mobile में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिए गए है। नीचे एक स्पीकर ओर ऊपर इयरपीस में दूसरा स्पीकर दिया गया है। जोकि डॉल्बी एटमॉस के सपोर्ट के साथ आते है।
- Sim Slot:- दोस्तो इस Mobile में लेफ्ट साइड ड्यूल नेनो सिम स्लॉट दिया गया है। इसमें सिर्फ एक या दो सिम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है। SD कार्ड का इस्तेमाल नही कर सकते।
- Battery:- दोस्तो इस Mobile में 4500 mAh की बैटरी दी गई है जिससे नॉर्मल यूज़ में पूरे दिन का बैटरी बैकअप मिल जाता है। लेकिन दोस्तो इसमें 50W का Super Dart चार्जर दिया गया है जोकि सिर्फ 15 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्जिंग कर देता है और 40 मिनट के अंदर फुल चार्ज कर देता है।
- Android Version:- दोस्तो इस Mobile में Out Of The Box Android 11 दिया गया है।
- OS:- दोस्तो इसमें realme का custom OS realme UI 2.0 दिया गया है जोकि काफी क्लीन ओर बढ़िया UI है।
- Performance:- दोस्तो इस Mobile में MediaTek का Dimensity 1200 Processor दिया गया है। जोकि काफी Powerfull Processor है। यह Processor Dual 5G के Support के साथ आता है ओर 7 5G Band के साथ आता है। यह Processor सिर्फ 6nm टेक्नोलॉजी ओर बेस्ड है इस वजह से काफी ज्यादा बैटरी एफिशिएंट भी है।
- Price:- दोस्तो इस Mobile की Price के बारे में बात की जाए तो realme ने इस बार सबको चौका दिया क्योकि इस मोबाइल के बेस वेरिएंट 8GB Ram ओर 128GB Storage वाले कि Price सिर्फ 26,999 रखी गई है। जोकि X7 Pro से काफी ज्यादा कम है। जब X7 Series Launch हुई थी तब उसकी Price से फेन्स नाराज थे लेकिन इस बार realme ने बढ़िया काम किया है। सिर्फ इतना ही नही दोस्तो अगर आप इस मोबाइल को sell मेंसे पर्चेस करते हो तो यह मोबाइल आपको 25 हजार के अंदर मिल जाता है। और इस Price ओर यह Mobile Best Value For Money Smartphones बन जाता है। Buy Now
- Highlight:- दोस्तो इस Mobile के Highlighting फीचर्स की बात करे तो इसका सबसे बड़ा फीचर यह है कि realme ने इसमें 7 5G बैंड दिए है। MediaTek का Dimensity 1200 Processor, 120Hz Amoled Display, Dual Stereo Speaker, 50W का फ़ास्ट चार्जर ओर सबसे अहम बात इसकी Price यह इस Mobile के Highlighting फीचर्स है।
Best 5G Smartphone Under 15000 — All Rounder 5G Phone
तो दोस्तो आपको यह मोबाइल की जानकारी केसी लगी? अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेर जरूर करे।
निष्कर्ष:- दोस्तो आपको कहि पर गलती लगे तो कमेंट मे इन्फॉर्म जरूर करे और ऐसी ही बढ़िया जानकारी पाने के लिए वेबसाइट को बुकमार्क जरूर करे। धन्यवाद