best laptop for work from home in hindi: जब से पूरी दुनिया में कोरोना का कहर आया है। तब से work From home बढ़ गया है, जिसके लिए लैपटॉप की मांग भी दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। जिसको देखते हुए हर कंपनी ऐसे work form home laptop को बना रहे है। जो हमारे लिए work form home में काफी सहायक हो सके। तो यदि आप भी वर्क फ्रॉम होम के लिए या स्टडी के लिए लैपटॉप खोज रहे है तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है।
क्योकि आज मैं एक ऐसा लैपटॉप लेकर आया हु जो थोङा महंगा जरूर है , लेकिन आपके work from home में काफी हेल्पफुल साबित होने वाले है। तो आज के laptop for work from home को आप एक बार जरूर पढ़े। सायद आपके लिए helpfull साबित हो सके। सायद आपके Budget Laptop में आ जाये।
Table of Contents
Best Laptop For Work From Home In Hindi
आज मै आपको जिस लैपटॉप के बारे में बताने जा रहा हु । वो ASUS का Laptop है जिसका नाम है Asus ExpertBook B9 (2021)। दोस्तों इस लैपटॉप को asus ने हाल ही में इंडिया में 1,02,228 शुरुआती प्राइस के साथ लांच किया है।
इस लैपटॉप को खास तौर से student और business के लिए बिल्ड किया गया है। जिससे यह लैपटॉप बेहद हल्का ,पतला है और दिखने में बेहद खूबसूरत भी है। इसके साथ ही इस लैपटॉप को US Military Standards के साथ मैटेरियल से बनाया गया है। इसी बात से आपको पता चल गया होगा की यह लैपटॉप कितना मजबूत और टिकाऊ है।

और Asus ExpertBook B9 (2021) लैपटॉप में 11th generation का intel core Processor दिया गया है। और इसके साथ ही Asus ExpertBook B9 (2021) में Intel का Evo Platrotm Verification कैरी करता है। और भी कई बेहतरीन फीचर्स हमें देखने को मिलते है इस लैपटॉप में। तो चलिए इस Best Laptop For Work From Home laptop Asus ExpertBook B9 (2021) Specificance और featurs के बारे में विस्तार से जानते है। इन्हे भी जाने : Best 5 Laptops Under 25,000: जाने हिंदी में
Asus ExpertBook B9 (2021) के खास फीचर्स :
दोस्तों यह लैपटॉप हमें अलग अलग मॉडल में देखने को मिल जाता है। जिसमे हमें Windows 10 Pro और Windows 10 Home Operating system देखने को मिल जाता है। इसके notebook की बात करे तो इसमें हमें 14inch की Full HD Screen 1,920×1,080 pixals Screen resolution के साथ देखने को मिल जाता है। और इसके Display में LED-Backlit Display Featurs देखने को मिल जाता है, जिसका aspect ratio 16:9 है।
वही Asus ExpertBook B9 (2021) लैपटॉप के स्टोरेज की बात करे तो इसमें आपको 2TB की storage और Dual M.2 NVME PCI 3.0 मिलता है। इसी के साथ RAID 0 और RAID 1 का भी support मिल जाता है। यदि आप लैपटॉप को और भी fast करना चाहते है तो आप SKU को सेलेक्ट कर सकते है।

Laptop कितनी देर में गर्म होगा कितना fast चलेगा ये उस Laptop के Graphics card पर निर्भर करता है। तो इसमें आपको एक दमदार Intel Xe Graphics card देखने को मिलेगा। इसी के साथ दो RAM (8GB और 16GB LPDDR4X RAM ) का option मिल जाता है।
इसके अलग-अलग मॉडल में आपको अलग अलग Processor देखने को मिल जाता है । जिसमे आपको 11th Generation Intel Core i5-1135G7 और 11th-Generation Intel Core i7-1165G7 Processor देखने को मिल जायेगा। जो आपको पसंद है , उसे आप ले सकते है। इन्हे भी जाने : Acer Aspire 3 Ryzen 3 3200u Review | (4 GB/1TB HDD/Windows 10 Home/1.9Kg/Black)
इसी के साथ ASUS ने इस Laptop को banate vakt kafi chijo का खास ध्यान रखा है। इसी के वजह से यह लैपटॉप मिल-STD 810H US Military Standard TEST के साथ बनाया है , और इसका वजन महज 1,005kg है। और यह 14.9mm पतला है।
और इस Asus ExpertBook B9 (2021) Laptop में NumberPad 2.0 और LED-Backlit keyboard दिया गया है। यदि किसी कारण वश आपके कीबोर्ड का Numeric Pad काम नहीं कर रहा है तो आप इस लैपटॉप के Touchpad का उपयोग कर सकते है। यदि आप इस Laptop में amazon Alexa का उपयोग करते है तो इसमें एक Built in Light bar चमकता है ।
Asus ExpertBook B9 (2021) Laptop Battery:
दोस्तों Asus ExpertBook B9 (2021) Laptop में हमें एक 66WH की lithium polymer बैटरी देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही 66W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। जिससे आप इसके battery को 49 मिनट में 60% तक चार्ज कर सकते है। कंपनी ने दवा किया है की इस Laptop को एक बार 100% चार्ज करने के बाद 24 घंटे उपयोग में लिए जा सकता है।

Asus ExpertBook B9 (2021) Laptop Connectivity:
वही इस लैपटॉप के connectivity की बात करे तो इस लैपटॉप में हमें इनपुट और आउटपुट के लिए Thunderbolt 4 Port, USB Type-C, USB 3.2 Gen 2 Type-A , HDMI Port , Wi-Fi 6, Bluetooth v5 और एक कॉम्बो ऑडियो जैक दिया गया है।
इसके साथ ही इसमें चार 360-degree far-field Microphone और हरमन कार्डन certifide speaker, Amazon Alexa, FingerPrint sensor , biomitrick login web camera जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिया गया है। इन्हे भी जाने : Google Pixel 4a Review: जाने इसके खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Asus ExpertBook B9 (2021) Price In India:
दोस्तों यह लैपटॉप हमें कई बेहतरीन वेरिएंट में देखने को मिल जाता है , जिसकी वजह से इसकी प्राइस भी अलग – अलग है। शुरुआती प्राइस की बात करे तो , Asus ExpertBook B9 (2021) लैपटॉप की 1,05,999 रूपये से सुरु हुआ है। यदि आप इस समय Amazon से इस लैपटॉप को लेते है तो इसका 1,49,000 प्राइस वाला लैपटॉप आपको 99,440 मिल सकता है।
Laptop Buying Guide
दोस्तों आजकल एक सही लैपटॉप का चुनाव करना आसान नहीं है। हमें मार्किट में लैपटॉप में ऐसे – ऐसे featurs देखने को मिल रहे है। की हमें समझ में ही नहीं आ रहा है की हमें कौन सा लैपटॉप लेना चाहिए। तो मैंने कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में बताया है , जिसको लैपटॉप लेते वक्त ध्यान में रखना चाहिए। जानने के लिए Read more button पर क्लिक करे।
Conclusion:
दोस्तों आज के best laptop for work from home आर्टिकल में हमने Asus ExpertBook B9 (2021) लैपटॉप की बात की , जिसमे हमने Asus ExpertBook B9 (2021) के खास फीचर्स और स्पेसिफिकन्स के बारे में विस्तार से जाना है। ये Laptop खास तौर से work from होम के लिए बनाया गया है।
तो दोस्तों आपको Asus ExpertBook B9 (2021) लैपटॉप के बारे में जानकर कैसा लगा कमेंट में जरूर से बताये। और अपने दोस्तों में भी इसे जरूर से शेयर करे। ताकि वो भी इस लैपटॉप के स्पेसिफिकन्स के बारे में विस्तार से जान सके।