Best 5 Smartphone Under 10000 In India With Good Battery Amazon: दोस्तों लोगो की हमेशा से ही एक बजट स्मार्टफोन की मांग रहती है। क्योकि कोई भी व्यक्ति जब कोई सामान खरीदने जाता है तो एक बजट तैयार करता है , वो कुछ अपनी जरूरतों को ऐड करता है , फिर उसके बाद ही वो सामान खरीदता है । ऐसे में यदि आप 10000 से कम कीमत में एक बेहतरीन smartphone लेना चाहते है तो आज का ये मेरा Best 5 Smartphone Under 10000 In India With Good Battery artical आपके लिए।
जिसमे मैं आपको 5 ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने वाला हु जो 10000 के तहत सबसे अच्छा 4G फोन है। ये सभी स्मार्टफोन आपको अमेज़न पर आसानी से मिल जायेंगे। ये सभी स्मार्टफोन आपके सभी जरूरतों को पुरे करने में सक्षम है। तो चलिए एक नजर Best 5 Smartphone Under 10000 In India With Good Battery पर डालते है।
Table of Contents
Best 5 Smartphone Under 10000 In India With Good Battery
दोस्तों वो सभी स्मार्टफोन देखने वाले है जिनका दाम 10000 से कम है और वो स्मार्टफोन 2021 में धूम मचाये हुए है। (Which is the best phone under 10000 in 2021?) खास कर जो लोग एक बङी बैटरी वाली smartphone खोजते है उनको ये आर्टिकल जरूर से शेयर करे । ताकि उन्हें एक बेहतरीन स्मार्टफोन choose करने में आसानी हो सके।
Redmi 9 Prime ( 4GB RAM, 64GB Storage)

Redmi 9 smartphone में हमें AI Quad Camera देखने को मिल जाता है, जिसका primary camera 13MP का है वही selfy के लिए 8 MP का front camera देखने को मिल जाता है। इसके कैमरा में आपको HDR Mode भी देखने को मिल जाता है। और एक फ़्लैश लाइट मिल जाता है , साथ ही secourity के लिए camera के निचे fingerprint sensor देखने को मिलता है।
इसके साथ ही 5020mAH की lithium-polymer की बङी बैटरी भी देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही 18W का fast charging support भी आपको मिल जाता है।
सबसे मजे की बात ये है की इस smartphone में आपको 6.53-inch का FHD+ Display देखने को मिलाने वाला है, जिसका resolution 2340 x 1080 pixels है। वही processor की बात करे तो इसमें आपको Mediatek Helio G80 का octa core processor देखने को मिल जाता है, जिसकी स्पीड 2.0 GHz है। तो आप smoothly इस smartphone में gaming कर सकते है।
Redmi 9 Prime स्मार्टफोन android 10 operating system पर work करता है। इसके साथ ही इसमें आपको 4GB की Ram और 64GB की internal memory मिल जाता है जिसको आप MicroSD Card की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते है। इन्हे भी जाने : HP 245G7 Laptop 2D8C6PA Review :(AMD Ryzen 3-3250U/4GB Ram/ 1TB HDD/ 14.0 inch HD/ DOS / Dark Ash Black)
इस स्मार्टफोन को यदि आप Amazon से खरीदते है तो आपको यह Smartphone ₹ 9,999 रूपये में मिल जाता है, और यह Smartphone आपको कई कलर जैसे Matte Black , Sunrise Flare, Mint Green और Mint Green colour में देखने को मिल जाता है।। अधिक जानकारी के लिए Read More पर click करे।
Redmi Poco C3 (4 RAM /64 Storage)

Redmi के इस Smartphone में आपको 4GB की RAM और 64GB की Storage देखने को मिल जाता है। जिसके मेमोरी को MicroSD Card की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
डिस्प्ले की बात करे तो इस Smartphone में 6.43 इंच की HD+ Display देखने को मिल जाता है। और इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल जाता है , जिसका primary camera 13MP का है। वही सेल्फी के लिए 5MP का Front Camera दिया गया है।
इस Smartphone में हमें बैटरी भी दमदार मिल जाता है। इसमें 5000 mAh की Li-ion Polymer की बङी Battery देखने को मिल जाता है। दोस्तों मैंने Title ही रखा है Best Smartphone Under 10000 In India With Good Battery।. इसलिए मैं आपको वही Smartphone बताना वाला हु, जिसका बेहतरीन Performance हो और एक बङी बैटरी हो।
इसके साथ ही यह स्मार्टफोन Android 10 OS पर वर्क करता है , इसके Processor की बात करे तो इसमें MediaTek Helio G35 का Octa-core processor दिया गया है। इसमें आपको gaming Performance भी बेहतरीन देखने को मिल जाता है।
यह स्मार्टफोन 390 g का है। थोङा ज्यादा वजन हो जाता है । यह Smartphone कई Color में Lime Green, Matte Black और Arctic Blue,Color में है। Colour के हिसाब से इस Smartphone के price में भी काफी अंतर् है।
यदि आप Matte Black Colour में लेते है तो यह स्मार्टफोन आपको 9,100 रूपये में मिल जाता है। यह कलर काफी लोगो का पसंदीदा कलर है। बाकि सभी कलर वाले Smartphone की price इस price से कम ही है। इस Smartphone के बारे में अधिक जानने के लिए Read more पर क्लिक करे।
Samsung Galaxy M12 (4GB RAM, 64GB Storage)

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.5-inch HD+ की TFT LCD Display देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही इसका Refresh rate 90Hz है। और Display resolution 720 x 1600 pixels है। इसके display में 16M Colour दिया गया है। वैसे samsung के display में कोई कमी नहीं आती है, क्योकि samsung Company के द्वारा बनाया गया display को Apple और One Plus जैसे Smartphone कंपनी अपने Smartphone में use करती है।
Camera की बात करे तो इस smartphone में Quad rear camera setup किया गया है , जिसका primary Camera 48MP (F 2.0) का है। वही frunt में 8MP (F2.2) का selfy कैमरा दिया गया है। और एक flash light भी देखने को मिल जाता है।
Samsung Galaxy M12 Smartphone में 6000mAH की lithium-ion बैटरी देखने को मिल जाता है। इस smartphone का वजन 221 g है। लगभग में इस स्मार्टफोन का वजन अच्छा है।
इसके साथ ही यह smartphone android के letest version Android 11 operating system पर work करता है। और इसमें 8nm वाला Exynos850 का Octa Core Processor दिया गया है ,जिसकी speed 2.0GH है। तो आपको इस smartphone की speed और बैटरी बैकअप दोनों ही अच्छा मिल जाता है।
Samsung Galaxy M12 में 4GB की RAM और 64GB की internal मेमोरी देखने को मिल जाता है। जिसको आप 1TB तक MicroSD card की मदद से बढ़ा सकते है।
यह स्मार्टफोन मार्किट में कई कलर White , Black और Blue Colour में मिल जाता है। सभी Colour एक ही price में है। यह स्मार्टफोन आपको मार्किट में 10,999 रूपये में मिल जाता है । लेकिन यदि आप इस स्मार्टफोन को Amazon से ICICI के Credit Credit card दे खरीदते है तो इसके प्राइस पर आपको 1,000 रूपये का discount मिल जाता है। ज्यादा जानने के लिए Read more पर click करे। इन्हे भी जाने : Samsung Galaxy M12 Review In Hindi | 6000 mAh with 8nm Processor | True 48 MP Quad Camera
Buy Now | 10,999 रूपये |
Realme Narzo 30A (3GB RAM, 32GB Storage)

इस स्मार्टफोन में हमें 6.51 inch की HD+ Display देखने को मिल जाता है , जिसका Resolution 720 x 1600 pixels है। वही वजन की बात करे तो यह smartphone 200 g का हमें देखने को मिल जाता है।
और दोस्तों Camera की बात करे तो इस smartphone में tripal rear Camera देखने को मिल जाता है , जिसका primary Camera 13MP का है। वही सेल्फी के लिए इस smartphone में 8MP का Front Camera दिया गया है। और एक फ़्लैश लाइट भी दिया गया है। सेक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी गया है।
Realme Narzo 30A Smartphone के battery की बात करे तो इस smartphone में 6000 mAh की बङी Battery दिया गया है , जिसको fast Charging के लिए 18W का Fast Charging support दिया गया है। यदि आप इंटरनेट का use करते है तो यह smartphone आपको 12 घंटे का बैकअप दे देता है।
दोस्तों यह स्मार्टफोन Android 10.0 operating system पर work करता है , साथ ही इसमें 12nm वाला Helio G85 का octa-core Gaming Processor दिया गया है। जिसकी स्पीड 2.0GHz है। gaming के समय यह स्मार्टफोन बेहतरीन performance देगा और smooth run करेगा।
Colour की बात करे तो यह smartphone दो Colour Laser Black और Laser Blue में उपलब्ध है। जिसके price में केवल 90 रूपये का अंतर् है। यह स्मार्टफोन आपको amazon पर 9,200.00 रूपये में मिल जाता है जिसमे आपको 3GB की RAM और 32GB की Storage मिल जाता है जिसको MicroSD card की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए Read more पर क्लिक करे।
Buy Now | 9,200.00 रूपये |
Motorola E7 Plus (64 GB) (4 GB RAM)
इस स्मार्टफोन में 6.5 inch की HD+ Display देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही इसमें ultra-wide screen featurs भी दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 5000 mAh की battery भी देखने को मिल जाता है। internet के साथ 12 Hours तक आप इस smartphone को use कर सकते है।
कैमरा की बात करे तो इस smartphone में Dual Rear camera देखने को मिल जाता है। जिसका primary camera 48 MP का देखने को मिल जाता है। और selfy के लिए इस smartphone 8MP का Front Camera देखने को मिल जाता है। साथ ही इस smartphone में Night Mode भी देखने को मिल जाता है, जिससे की आपको रत में भी एक बेहतरीन पिक्चर प्राप्त हो सके।
Motorola E7 Plus में Qualcomm Snapdragon 460 का octa-core Processor देखने को मिल जाता है। और यह smartphone Android 10.0 पर work करता है। processor की बात करे तो आप इस smartphone में मल्टीटास्किंग कर सकते है , बिना हैंगिंग समस्या के। गेमिंग की बात करे तो इस smartphone में आप आसानी से gaming भी कर सकते है।
और इस स्मार्टफ़ोने में 4GB की RAM और 64GB की internal memory देखने को मिल जाता है। जिसको आप MicroSD कार्ड की मदद से 512 GB तक बढ़ा सकते है।
वही इसके price की बात करे तो यह smartphone फ़िलहाल एक ही colour में आपको देखने को मिल जाता है जिसकी price ₹ 9,990 रूपये है। इस smartphone के बारे में अधिक जानने के लिए Read More पर click करे। इन्हे भी जाने : लैपटॉप खरीदते समय जरुर चेक करे ये चीज़ | laptop buying guide in hindi
Buy Now | price ₹ 9,990 |
Smartphone Buying Guide :
तो दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल था Best 5 Smartphone Under 10000 In India With Good Battery। तो यदि आज के आर्टिकल के अनुसार जाने तो हमें एक 10000 के रेंज में स्मार्टफ़ोने खरीदने से पहले कुछ टिप्स को ध्यान में रखना ही चाहिए , जैसे में
- Display: वैसे तो आजकल सभी स्मार्टफ़ोने में हमें 6-इंच से ज्यादा का बङा screen देखने को मिल जाता है । साथ ही HD+ Display भी देखने को मिल जाता है। यदि आपको 10,000 के रेंज में FDH+ Display मिल जाता है तो बहुत अच्छी बात है।
- Memory : मेमोरी की बात करे तो कम से कम 4GB की RAM और 64GB की internal storage देखने को मिलना ही चाहिए।
- Battery: बैटरी की बात करे तो 10000 तक के रेंज वाले स्मार्टफ़ोने में कम से कम 5,000 mAh की बैटरी तो होनी ही चाहिए।
- Camera: : आजकल लगभग हर 10000 रूपये वाले smartphone में quad Camera देखने को मिल ही जाता है , लेकिन हमें उसके primary कैमरा को जरूर से देखना ही चाहिए। primary Camera कम से कम 8MP का होना ही चाहिए।
- Processor: वही Processor भी बहुत मायने रखता है। तो हमें वही smartphone लेना चाहिए जिसमे octa core या quad core Processor हो तथा वो smartphone Android 10 Version पर वर्क करता हो। यदि उस स्मार्टफ़ोने में 10nm से कम का ट्रांजिस्टर का उपयोग किया गया है तो वो और भी बेहतरीन smartphone हो जाता है।
Which is the best phone under 10000 in 2021?
तो दोस्तों अभी तक हमें Best 5 Smartphone Under 10000 In India With Good Battery जाना। अब बात आती है की इसमें से सबसे best smartphone कौन सा है। (Which is the best phone under 10000 in 2021?)
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमें इस 5 smartphone में से 2 स्मार्टफ़ोने बेहद पसंद आया। जिसमे पहला है Redmi 9 Prime ( 4GB RAM, 64GB Storage) क्योकि इस स्मार्टफ़ोने में हमें FHD+ display के साथ ही gaming processor भी देखने को मिल जाता है। यही नहीं इस smartphone में एक बङी बैटरी भी देखने को मिल जाता है। तो आप इस स्मार्टफ़ोने के लिए जा सकते है।
वही दूसरा स्मार्टफ़ोने है Samsung Galaxy M12 (4GB RAM, 64GB Storage). दोस्तों इस smartphone में भी मुझे इसका display अच्छा देखने को मिल साथ ही इसका 8nm का processor देखने को मिल जाता है। और इसमें हमें quad camera भी देखने को मिल जाता है। और इसके सबसे खास battery लगा क्योकि इसमें हमें 6000mAH की बैटरी देखने को मिल जाता है।
तो आप अपने हिसाब से कोई भी एक smartphone का चुनाव कर सकते है। ये नहीं की मैंने आपको 2 बता दिया तो आप इन दोनों में से ही कोई ले ऐसा न करे। आपकी भी मन है। आप अपने हिसाब से।
conclusion:
तो दोस्तों आज हमने Best 5 Smartphone Under 10000 In India With Good Battery. और साथ ही हमने इन सभी smartphone के बारे में विस्तार से भी जाना। ताकि आपको यही पर इन सभी smartphone के बारे में जानकारी मिल सके और हमने ये भी जाना Which is the best phone under 10000 in 2021?। तो दोस्तों यदि आपको इस artical से जूनि कोई question आपके मन में है तो आप मिझसे पूछ सकते है मै आपको जल्द से जल्द आपके question का आंसर देने की कोशिश करूँगा।
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हु की आज का मेरा Best 5 Smartphone Under 10000 In India With Good Battery Artical आपको बेहद पसंद आया होगा। और आपको एक बेहतरीन smartphone का चुनाव करने में बेहद helpfull रहा होगा। यदि आपको वकाई में पसद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरू से शेयर करे।