टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने users के लिए हमेशा बेहतरीन से बेहतरीन data plan लेकर आती रहती है।
वही airtel ने जो प्लान लेकर आया है उसकी users को बेशबरी से इंतजार था ,क्योकि इस प्लान में कम कीमत में बहुत ज्यादा डाटा मिल रहा है। जो लोग डाटा का ज्यादा खपत करते है, उनके लिए ये प्लान बेहतरीन साबित हो सकता है।
साथ ही ये उस समय इस डाटा पैक का ज्यादा उपयोग किया जाता है, जब डेली मिलाने वाला डाटा ख़तम हो जाये।
airtel का 48 रूपये से सुरु होने वाले इन plans में 50GB का data pack और popular OTT apps का subscription free में airtel offer करता है।
Table of Contents
48 रूपये वाला airtel का Data Pack :
एयरटेल अपने users को यह सबसे सस्ता plan offer करता है। 48 रुपये वाले इस plan में आपको airtel 28 दिनों के लिए 3GB का डाटा पैक देता है।
सबसे बेहतरीन बात ये है की इस प्लान में 3 GB का deta तो मिलता ही है साथ ही 3GB का और भी डाटा पैक मिलता है।
यानि की पूरा मिलाकर आपको 6GB का डाटा पैक मिलता है, और आपके Airtel raining plan के साथ ही ये भी प्लान ख़त्म होगा।
78 रुपये वाला Plan :
एयरटेल के इस प्लान में आपको 30 दिनों के लिए 5GB का डाटा और 30 दिनों के लिए wynk music subscription भी मिलता है।
जो एक्टिव बण्डल और स्मार्ट पैक users के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है।
89 रूपये का Airtel Data Plan :
कंपनी के इस Airtel Data Plan में आपको 6GB का डाटा पैक मिलता है, साथ ही amazon के prime video मोबाइल एडमिशन का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है।
बेहतरीन बात ये है की इस प्लान में आपको फ्री में hellotune और एयरटेल Airtel Xstream अप्प का access free में मिलता है। और इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों तक होती है।
248 रूपये वाला प्लान :
इस प्लान में आपको 25GB का डाटा पैक और एक साल के लिए wynk music अप्प का free subscription मिलता है।
इसके साथ ही आपको इस प्लान में Airtel free hellotune और wynk music का उपयोग करके airtel user live concert का आनंद ले सकते है।
251 रूपये का Airtel का plan :
जो लोग डाटा का ज्यादा खपत करते है उनके लिए ये लाभप्रद साबित हो सकता है।
एयरटेल के इस प्लान में आपको 50GB का डाटा पैक के साथ रनिंग प्लान का वैलिडिटी भी आपको मिल जाता है।
ये प्लान को एयरटेल ने lackdown में ही लोगो के लिए लाया था। जिसको Airtel user द्वारा काफी पसंद किया गया था।
Airtel का 401 वाला प्लान :
इस डाटा प्लान में आपको 28 दिनों के लिए 30GB का डाटा और इसमें आपने वाले 399 रुपये का
Disney+ Hotstar का free subscription मिल जाता है।